Patna News - तड़ीपार होंगे पटना के बड़े शराब, बालू, जमीन माफिया सहित बड़े संगठित गिरोह, डीएम ने जारी किया आदेश
Patna News - पटना डीएम ने जिले के सभी बालू, भूमि और शराब माफिया सहित बड़े गिरोह के अपराधियों को तड़ीपार करने का आदेश दिया है।
Patna - बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में संगठित अपराधों और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की गई है। भू-माफिया, बालू-माफिया, शराब-माफिया और अन्य संगठित गिरोहों पर नकेल कसने के लिए बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम (सीसीए) 2024 की धारा 11 के तहत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी गई है।
डीएम ने जारी किए सख्त निर्देश
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का मार्ग प्रशस्त करते हुए सभी पुलिस अधीक्षकों, सहायक पुलिस अधीक्षकों, अनुमंडल पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों को सीसीए 2024 के तहत जारी आदेशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। इसके लिए सीसीए की धारा 11 का एक विस्तृत फ्लो चार्ट भी तैयार किया गया है।
सैकड़ों प्रस्तावों पर हुई कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि जनवरी से अब तक सीसीए-3 के तहत कुल 197 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिनमें से 116 पर आदेश पारित किए जा चुके हैं। बाकी बचे प्रस्तावों पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
अपराधियों को किया जाएगा तड़ीपार
जारी निर्देशों के अनुसार, डीएम सीसीए की धारा 3, 4, 5 और 6 के तहत आदेश जारी करेंगे, जिसके बाद अपराधियों को जिले या उसके किसी भी हिस्से से निष्कासित (तड़ीपार) किया जा सकेगा। पुलिस ऐसे व्यक्तियों पर लगातार नजर रखेगी। अगर कोई आरोपी इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा और डीएम के आदेश पर उसे तीन महीने तक हिरासत में रखा जा सकेगा।
गैरकानूनी गतिविधियों पर होगी कड़ी नजर
डीएम ने कहा कि भू-माफिया, बालू-माफिया, शराब-माफिया और अन्य गैरकानूनी आर्थिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों को चिह्नित किया जा रहा है। इन सभी अपराधियों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी ताकि राज्य में कानून-व्यवस्था बनी रहे।