Bihar News: बहन के एकतरफा प्यार में फुफेरे साले ने कराया जीजा का मर्डर, 2 लाख रूपये में रची हत्या की साजिश, 48 घंटों में हुआ खुलासा

Bihar News: बहन से एकतरफा प्यार में पागल हुए फुफेरे साले ने अपने जीजा की हत्या करा दी। फुफेरे साले ने 2 लाख रुपए में हत्या की साजिश रची थी। इसका खुलासा पटना पुलिस ने 48 घंटों में कर दिया है...

मर्डर
साले ने कराया जीजा का मर्डर - फोटो : reporter

Bihar News: राजधानी पटना में बीते 2 मई को जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित सिपारा पुल पर हुए निजी अस्पतालकर्मी अमित कुमार की हत्या का खुलासा पटना पुलिस ने महज 48 घंटे में कर दिया है। इस हत्याकांड के पीछे मुख्य साजिशकर्ता सहित 2 शूटरों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि घटना के बाद पूर्वी एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित हुई। जिसमें जक्कनपुर थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह सहित टेक्निकल टीम को अनुसंधान में लगाया गया।

अनुसंधान और पूछताछ के क्रम में कई बाते निकल कर सामने आई। पटना पुलिस की गठित टीम ने सीवान सोनपुर निवासी कुंदन कुमार सिंह उर्फ सन्नी सिंह को पहले गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ में वैशाली के दो शूटर शेख शाहबुद्दीन उर्फ बाबलु शेख और मणिकांत कुमार उर्फ मणि को गिरफ्तार किया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त 1 बाइक हथियार और 4 जिंदा कारतूस बरामद।किया है। सिवान के रहने वाले कुंदन कुमार सिंह मृतक अमित कुमार का फुफेरा साला है जो 2 महीने पहले हुए चांदनी की शादी से नाराज चल रहा था। पटना एसएसपी ने कहा कि कुंदन कुमार सिंह उर्फ सन्नी इस शादी के खिलाफ था हालांकि पटना एसएसपी ने असल वजहों को तलाशने की बात कही है।

वहीं गिरफ्तार कुंदन कुमार सिंह ने पूछताछ में बताया कि शूटरों को वो पहले से जनता था उसकी दोस्ती थी लिहाजा लगभग 2 लाख की सुपारी में  शेख शाहबुद्दीन उर्फ बाबलु और मणिकांत कुमार ने उसके जीजा अमित की हत्या का ठेका उठा लिया। बताया जा रहा है कि घटना की पूरी रेकी की गई। सूत्र बताते हैं कि घटना वाले दिन मृतक अमित को फोन पर चिकन पार्टी के लिए किसी ने 2 बार कॉल कर बुलाया था। मृतक घटना वाले दिन घर से रोजाना की तरह निकला और जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित दशरथा मोड़ के समीप सिपारा पुल पर पहुंचा।

जहां बाइक से पीछा कर रहे दो अज्ञात अपराधियों ने अमित के बाइक को ओवर टेक कर उसके सीने में दो गोलियां दागी। घायल अमित जान बचा कर भागने लगा तभी अपराधियों ने एक गोली उसके पीठ पर मार फरार हुए। घटना स्थल से पुलिस ने 2 जिंदा कारतूस और 3 खोखा बरामद किया था। वहीं घायल अमित की इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि घटना की असल वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। पटना एसएसपी अवकाश कुमार की मानें तो मृतक अमित का फुफेरा साला कुंदन शादी से नाराज था जिसके द्वारा इस हत्या की पूरी प्लानिंग की गई थी। वहीं सूत्रों की मानें तो आरोपी मृतक की पत्नी से एकतरफा प्यार करता था। 


पटना से अनिल की रिपोर्ट