Teachers Day : पटना में उत्कृष्ट शिक्षा सेवा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, 500 से अधिक शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Teachers Day : शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पटना में उत्कृष्ट शिक्षा सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर 5 सौ से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया......पढ़िए आगे

शिक्षकों को सम्मान - फोटो : VANDANA

PATNA : भाजपा विधान पार्षद नवल यादव की ओर से पटना के रविन्द्र भवन में उत्कृष्ट शिक्षा सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस की पूर्व दिवस पर आयोजित इस सम्मान समारोह में 500 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। दरअसल नवल यादव की ओर से हर साल इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।  जिसमें शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। 

इस मौके पर एमएलसी नवल यादव ने कहा की आनेवाले समय में शिक्षकों की सारी परेशानियों को दूर कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा की हमने सारी समस्याओं को सदन में उठाया है। इसके बाद सरकार के सामने उन मांगों को उठाते हैं। सरकार जब मांगों को नहीं सुनती है तो हम राजभवन मार्च से लेकर आन्दोलन करते हैं। 

जदयू एमएलसी विजेंद्र नारायण यादव ने कहा की शिक्षकों का काम केवल पढ़ाना है। आन्दोलन करना हमारा काम नहीं है। हम संघर्ष करने के लिए नहीं बने हैं।   

वहीँ जदयू एमएलसी डॉ संजीव कुमार ने कहा की कोई भी अधिकारी हो। उनको हमारी बातें सुननी ही होगी। चाहे वे तमिलनाडू से आये या कर्णाटक से। उनको हमारी बात माननी होगी। मौके पर जदयू एमएलसी डॉ संजीव कुमार, प्रो सुहेली मेहता, जदयू एम्एलए वीरेंदर नारायण यादव के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस सम्मान समारोह में बिहार बाल बैडमिन्टन संघ की अहम् भूमिका रही।  

गुरुओं का सम्मान गौरव की बात

  बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की उपाध्यक्ष-सह-भाजपा प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव द्वारा यह सम्मान समारोह विगत कई वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के प्रयास से कार्यक्रम में शिक्षकों के अलावे खेल व समाज सेवा के क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले गुरुओं को सम्मानित किया जाना गौरव की बात है। शिक्षक मान-सम्मान के प्यासे होते हैं।


अनेक शिक्षाविद रहे मौजूद 

अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजन सचिव-सह-बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने पुष्प गुच्छ,अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। मंच संचालन सहायक प्राध्यापक डीआरपीएसपीएम चंद्रकांत आर्या ने किया। इस अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,राकेश रंजन,राज्य संयोजक डॉ.अरुण दयाल,प्राचार्या डॉ.मुसर्रत जहाँ,डॉ.फैज अहमद,अजय यादव,शिव नारायण पाल,संतोष श्रीवास्तव,डॉ. रजनी गंधा,रंजन कुमार वर्मा,पंकज कुमार सिंह,नेहा रानी,श्रीमोद पाठक,राज कुमार निराला,बिरजू झा,निजी सहायक सुजीत कुमार सहित अनेक शिक्षाविद उपस्थित थे। शारीरिक शिक्षा शिक्षक राजेश यादव के मार्गदर्शन में मुस्लिम हाई स्कूल के बैंड पार्टी के द्वारा सलामी धुन व अन्य आकर्षक धुन बजाई गयी।

वंदना शर्मा की रिपोर्ट