Bihar Politics: गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बुलाई बड़ी बैठक, सीट बंटवारे पर होगा बड़ा फैसला, ये नेता होंगे शामिल

Bihar Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा होगी। बैठक दिल्ली में होगी। पढ़िए आगे....

अमित शाह ने बुलाई बैठक - फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है। मिली जानकारी अनुसार 3 सितंबर को अमित शाह ने दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सहित सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। जानकारी अनुसार इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियों को अंतिम रुप दिया जाएगा। 

बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को अब अंतिम रुप दिया जा रहा है। सभी पार्टी चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। सितंबर माह में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो सकता है। ऐसे में सभी दलों में सीट बंटवारे और सीएम फेस को लेकर मंथन शुरु हो गया। पक्ष विपक्ष उम्मीदवारों को तलाशने में जुटे हैं। इसी बीच अमित शाह ने बड़ी बैठक बुलाई है। 

इन मुद्दों पर होगा फैसला 

सूत्रों की मानें तो बैठक में विधानसभा चुनाव से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। सीट बंटवारे, उम्मीदवारों का चयन, चुनाव की रणनीति और चुनाव जीतने का प्लान भी बनाया जाएगा। सभी दल के नेता बैठक में शामिल होंगे। बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सहित सभी केंद्रीय मंत्री भी बैठक में शामिल होंगे। 3 सितंबर को यह अहम बैठक होगी अब देखना होगा की बैठक का क्या रिजल्ट सामने आता है।