Bihar News: आईपीएस अधिकारी नैयर हसनैन खान को SSB ने किया रिलीज,लौट रहे है बिहार
IPS officer Nayyar Hasnain Khan: 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी नैयर हसनैन खान को एसएसबी ने तत्काल प्रभाव से किया रिलीव, लौट रहे मूल कैडर में बिहार

आईपीएस अधिकारी नैयर हसनैन खान (फाइल फोटो)- फोटो : NEWS4NATION
N4N डेस्क : बिहार कैडर के चर्चित IPS अधिकारी नैयर हसनैन खान की 'घर वापसी' हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नैयर हसनैन खान के बिहार वापस आने का आदेश जारी किया। वे SSB में आईजी थे। बिहार कैडर केर 1996 बैच के IPS अधिकारी नैयर हसनैन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। गृह मंत्रालय ने उनकी अपने मूल कैडर में वापसी को मंजूरी दे दी।
Editor's Picks