Bihar News: सीवान जेल से रची गई ज्वेलरी शॉप लूटकांड की साजिश, दिनदहाड़े 6 बदमाशों ने सारेआम मचाया था तांडव, कई राउंड फायरिंग

Bihar News: सीवान में बीते दिन ज्वेलरी शॉप में हुई लूटकांड की साजिश जेल से रची गई थी। कुख्यात अपराधी रणजीत इस मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

6 बदमाशों ने मचाया तांडव- फोटो : social media

Bihar News: बिहार में सम्राट चौधरी के गृह विभाग संभालते ही एक ओर जहां बिहार पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाना शुरु कर दिया है। मामला सीवान का है। जहां दिनदहाड़े 6 बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दी है। बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से 30 लाख की ज्वेलरी लूट ली। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि सीवान जेल से इस घटना की साजिश रची गई थी। 

ज्वेलरी शॉप में लूटकांड 

दरअसल, पूरा मामला सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित टारी बाजार का है। जहां गुरुवार दोपहर अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप में बड़े वारदात को अंजाम दिया। जानकारी अनुसार दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने कृष्णा ज्वेलर्स में धावा बोला और 30 लाख रुपये के गहने व 20 हजार नकद लूट लिए। लूट के दौरान दुकान के अंदर और बाहर कई राउंड फायरिंग की गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

2 मिनट में लूट, 3 मिनट में फरार

दुकान मालिक के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे दुकान में दो महिलाएं ज्वेलरी देख रही थीं। इसी दौरान 12:05 पर दो अपाचे बाइक से 6 युवक पहुंचे। एक बदमाश ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी, जबकि दूसरे ने उनके बेटे अंकित को धमकाकर अलमीरा की चाबी छीन ली। सिर्फ 2 मिनट में बदमाशों ने गहने बोरे में भरे और दुकान में ही फायरिंग करते हुए बाहर निकल गए।

स्थानीय लोग फायरिंग के बीच ईंट-पत्थर लेकर भिड़े

प्रत्यक्षधारियों के अनुसार बाहर खड़े तीन बदमाश लगातार हवाई फायरिंग कर रहे थे। स्थानीय लोग हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे, जिसके बाद आरोपी चैनपुर–हसनपुरा की दिशा में भागने लगे। कुछ युवकों ने पीछा किया और एक अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

जेल से हुई थी लूट की प्लानिंग

पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस लूट का मास्टरमाइंड जेल में बंद कुख्यात अपराधी रणजीत बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, रणजीत को जमानत के लिए पैसों की जरूरत थी, जिसके लिए उसने जेल से ही गुर्गों को निर्देश देकर लूट की योजना बनाई। दुकान मालिक ने बताया कि लुटेरे करीब 300 ग्राम सोना,4–5 किलो चांदी, और 20,000 रुपये नकद लूटकर ले गए। शादी का सीजन होने के कारण परिवार की महिलाओं के गहने भी दुकान में रखे गए थे, जिन्हें अपराधी उठा ले गए।

गश्ती व्यवस्था पर उठे प्रश्न

स्थानीय लोगों का कहना है कि रघुनाथपुर जैसे घनी आबादी वाले बाजार में गश्त की व्यवस्था बेहद कमजोर है। लोगों ने आरोप लगाया कि अपराधी 2–3 मिनट तक फायरिंग करते रहे, लेकिन आसपास कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखा। घटना के बाद पुलिस पहुंची जरूर, लेकिन लोगों में नाराजगी है कि बार-बार अपराध होने के बावजूद पुलिस केवल बयानबाजी तक सीमित रहती है। SP मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि दुकान मालिक के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। SDPO के नेतृत्व में कई टीमें बनाकर छापेमारी शुरू की गई है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर बाकी बदमाशों की तलाश जारी है।