Bihar Politics: सीएम नीतीश के एक्शन से हड़कंप, सुबह सुबह पहुंचे मुख्य सचिवालय, सकते में आए अधिकारी

Bihar Politics: सीएम नीतीश सुबह सुबह एक्शन मोड में हैं। सीएम नीतीश अचानक औचक निरीक्षण के लिए मुख्य सचिवालय पहुंच गए। जहां अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

सीएम नीतीश
एक्शन में सीएम नीतीश - फोटो : News4nation

Bihar Politics: बिहार में नई सरकार के गठन होने के साथ ही सीएम नीतीश एक्शन मोड में हैं। सीएम नीतीश एक के एक परियोजनाओं और कार्यों का जायजा ले रहे हैं। लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सुबह सुबह सीएम नीतीश मुख्य सचिवालय पहुंच गए। अचानक सीएम नीतीश के आगमन से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 

सीएम नीतीश का औचक निरीक्षण 

जानकारी अनुसार पटना के मुख्य सचिवालय में शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक निरीक्षण कर अफसरों और कर्मचारियों की कार्यशैली की बारीकी से समीक्षा की। बिना किसी पूर्व सूचना के हुए इस सरप्राइज इंस्पेक्शन के दौरान सचिवालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। सीएम ने कई विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। 

इन विभागों का किया निरीक्षण 

सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य सचिव कोषांग, मंत्रिमंडल कक्ष, वित्त मंत्री का कार्यालय, अतिथि कक्ष सहित मुख्य सचिवालय के विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं और कार्य पद्धति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोग समय पर कार्यालय आयें और बेहतर ढंग से कार्य का निष्पादन करें। कार्यालय में अनुशासित रहकर पूरी संवेदनशीलता के साथ सभी काम करें ताकि कार्यों को ससमय पूर्ण किया जा सके।

सीएम नीतीश ने दिया आदेश 

उन्होंने कहा कि पूरे परिसर की साफ-सफाई नियमित हो। परिसर सुसज्जित और आकर्षक दिखे। परिसर एवं उद्यान क्षेत्र हरा-भरा रहे इसके लिए जहां जरूरत हो वहां पौधारोपण करायें। आगंतुकों के बैठने और उनकी सुविधाओं का भी ख्याल रखें। मुख्य सचिवालय को और बेहतर एवं व्यवस्थित बनाने की योजना पर काम करें।

ये अधिकारी रहे उपस्थित

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त डॉ० एस० सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० बी० राजेन्दर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।