Land for Job Case: पूर्व CM राबड़ी देवी मीसा भारती के साथ पहुंची ED ऑफिस, लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ शुरू

Land for Job Case: पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं। लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ शुरू हो गई है।

Rabri Devi
Rabri Devi reached ED office- फोटो : social media

Land for Job Case: लैंड फॉर जॉब मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। खबरों के मुताबिक, आज यानी मंगलवार सुबह 10 बजे उन्हें पटना स्थित ED दफ्तर में पेश होने के लिए बुलाया गया था। राबड़ी देवी मीसा भारती के साथ ईडी ऑफिस पहुंच गई हैं। ईडी आज राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है। 

तेजप्रताप यादव को भी ED का समन

ED ने इस मामले में RJD सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को भी समन भेजा है। यह पहली बार है जब तेजप्रताप को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों की मानें तो ईडी तेजप्रताप यादव से भी पूछताछ कर सकती है। बता दें कि, इससे पहले 11 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब केस की सुनवाई हुई थी। इस दौरान लालू यादव के बेटे तेजप्रताप और बेटी हेमा यादव कोर्ट में पेश हुए थे। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी।

लालू-तेजस्वी से हो चुकी है पूछताछ

लैंड फॉर जॉब मामले में ED ने इस साल जनवरी में लालू यादव और तेजस्वी यादव से लंबी पूछताछ की थी। 20 जनवरी 2024 को दिल्ली और पटना में ED की टीम ने लालू यादव से करीब 10 घंटे तक सवाल-जवाब किए थे। उनसे 50 से अधिक सवाल पूछे गए, जिनका जवाब लालू ने ज्यादातर हां या ना में ही दिया था। पूछताछ के दौरान लालू यादव कई बार नाराज भी हो गए थे। 30 जनवरी को ED ने तेजस्वी यादव से भी करीब 11 घंटे तक पूछताछ की थी।

कोर्ट ने दी थी सख्त हिदायत

ED के वकील वरुण जैन ने बताया था कि कोर्ट ने जमानत देते हुए शर्त रखी है कि आरोपी गवाहों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते।  देश छोड़ने से पहले कोर्ट को सूचित करना होगा। जमानत के लिए 50 हजार के निजी मुचलके और एक सिक्योरिटी की शर्त रखी गई थी। वहीं जमानत मिलने के बाद तेजप्रताप और हेमा यादव की मां राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि"केंद्र और राज्य सरकार जानबूझकर हमें परेशान कर रही है। जब-जब चुनाव आते हैं, तब ऐसे मामले उछाले जाते हैं। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।"

क्या है जमीन के बदले नौकरी घोटाला?

लैंड फॉर जॉब स्कैम लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए हुआ था। आरोप है कि उनके कार्यकाल में रेलवे में नौकरी देने के बदले गरीबों से बहुमूल्य जमीन औने-पौने दाम में लिखवाई गई थी। CBI और ED इस मामले की जांच कर रही है।

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks