पटना जंक्शन पर लाठी चार्ज,कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पर किया कब्जा, RPF ने कई को निकाल कर फेंका बाहर

पटना जंक्शन पर प्रयागराज कुंभ जाने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस में यात्रियों ने एसी बोगी में जबरन चढ़ने की कोशिश की। रेल पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को काबू करना पड़ा। जानें पूरी खबर।

 पटना जंक्शन पर लाठी चार्ज,कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पर किया कब्जा, RPF ने कई को निकाल कर फेंका बाहर
Sampoonkranti Express- फोटो : SOCIAL MEDIA

Patna Junction: पटना जंक्शन पर बुधवार को प्रयागराज कुंभ जाने वाली भीड़ ने संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के एसी बोगी में जबरन चढ़ने की कोशिश की, जिसके कारण जिन यात्रियों के पास आरक्षण था, वे चढ़ नहीं पाए। प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गई और आरपीएफ और जीआरपी को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

यात्रियों और रेल पुलिस के बीच धक्का-मुक्की

आरक्षित यात्रियों को ट्रेन में जगह न मिलने पर रेल पुलिस ने एसी बोगी में चढ़े यात्रियों को हाथ पकड़कर बाहर निकालना शुरू किया। इससे यात्री भड़क गए और हंगामा करने लगे। दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

हल्का बल प्रयोग, अफरातफरी का माहौल

स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिससे भीड़ को कंट्रोल किया जा सका। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर आई थी, और उसी समय कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर पांच पर आ रही थी। वहां भी यात्रियों और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई।

वीडियो डिलीट करवाया, लाठीचार्ज से इनकार

घटना के दौरान कुछ यात्रियों ने पुलिस कार्रवाई का वीडियो बनाना शुरू किया, जिसे रेल पुलिस ने जबरन डिलीट करवा दिया ताकि वह सोशल मीडिया पर वायरल न हो सके। हालांकि, जीआरपी थानेदार राजेश कुमार सिन्हा ने स्पष्ट किया कि लाठीचार्ज नहीं हुआ है।

 पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks