NIA ने उत्तर भारत के सबसे बड़े हथियार तस्कर 'अंकल जी' को बिहार के इस शहर से दबोचा

NIA ने उत्तर भारत के सबसे बड़े अवैध हथियार तस्कर कमलकांत वर्मा उर्फ 'अंकल जी' को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार कर लिया है। 'अंकल जी' के नाम से कुख्यात यह आरोपी बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा तक फैले एक विशाल हथियार तस्करी

NIA ने उत्तर भारत के सबसे बड़े हथियार तस्कर 'अंकल जी' को बिहार के इस शहर से दबोचा - फोटो : NEWS 4 NATION

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उत्तर भारत के सबसे बड़े अवैध हथियार तस्कर कमलकांत वर्मा उर्फ 'अंकल जी' को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार कर लिया है। 'अंकल जी' के नाम से कुख्यात यह आरोपी बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा तक फैले एक विशाल हथियार तस्करी नेटवर्क का मुख्य सूत्रधार माना जा रहा है। एनआईए की इस कार्रवाई को अवैध गोला-बारूद की सप्लाई चेन को ध्वस्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।


ऐसे काम करता था तस्करी का यह नेटवर्क

जांच में सामने आया है कि कमलकांत वर्मा इस पूरे आपराधिक सिंडिकेट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था। वह हरियाणा और अन्य राज्यों के विभिन्न गन हाउस से अवैध तरीके से भारी मात्रा में गोला-बारूद हासिल करता था। इसके बाद, इन हथियारों को उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार और देश के अन्य हिस्सों में सप्लाई किया जाता था। इस मामले (RC-01/2025/NIA/PAT) में यह अब तक की 11वीं गिरफ्तारी है, जिससे इस नेटवर्क की गहराई का पता चलता है।


छापेमारी और पूर्व गिरफ्तारियों का सिलसिला

'अंकल जी' की गिरफ्तारी 4 दिसंबर को उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा में 23 ठिकानों पर हुई ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद संभव हो सकी है। उस समय रवि रंजन और विजय कालरा समेत चार अन्य आरोपी पकड़े गए थे, जिनसे पूछताछ में कमलकांत के ठिकानों का सुराग मिला। साथ ही, एनआईए ने तमिलनाडु के रामलिंगम हत्याकांड में भी 5 लाख के इनामी आरोपी मोहम्मद अली जिन्ना को गिरफ्तार कर आतंकियों और तस्करों के गठजोड़ पर एक और बड़ा प्रहार किया है।