Bihar politics - 2020 में पिताजी ने जो वादा किया, सब हुआ पूरा, निशांत ने एक-एककर गिनवा दिया, राहुल – तेजस्वी की यात्रा पर दिया यह जवाब

Bihar politics - आनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार के बेटे निशांत भी लगातार एक्टिव हो रहे हैं। आज उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बिहार में फिर सरकार बनाने की बात कही।

निशांत ने की पापा नीतीश कुमार की तारीफ- फोटो : अभिजीत सिंह

Patna - बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार अब खुलकर मीडिया के सामने अपनी बात रख रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए निशांत कुमार ने कहा कि 2020 में पिताजी ने जो वादा किया था, वह सब पूरा हो गया है और फिर हमलोग सरकार बनाने जा  रहे हैं।

निशांत ने कहा कि 2020 में पिताजी ने बिहार में 20 लाख नौकरी देने की घोषणा की थी। 50 लाख   लोगों को नौकरी दी। इस बार एक करोड़ नौकरी देने की घोषणा की है। समझ सकते हैं। इसी तरह पेंशन राशि बढ़ाई, महिलाओं को 35 परसेंट आरक्षण दिया, बिहार के युवाओं के लिए नौकरी में आरक्षण की व्यवस्था की। ऐसा कोई वादा अधूरा नहीं है, जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया है।

भाजपा के मुद्दे पर कहा

निशांत ने आनेवाले चुनाव में भाजपा पर भरोसा व्यक्त किया। उन्होंने पिताजी के नेतृत्व में उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि चुनाव बाद वह इससे पीछे हटेंगे।

 इस दौरान वोट अधिकार यात्रा और वोट चोरी को लेकर उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग का मामला है। इसलिए वह अपना काम कर रहा  है।

रिपोर्ट - अभिजीत सिंह