Bihar CM Oath Ceremony: मैं नीतीश कुमार... रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Bihar CM Oath Ceremony: नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार सीएम पद की शपथ ली है। पीएम मोदी की मौजूदगी में सीएम नीतीश ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है।

10वीं बार सीएम बनें नीतीश - फोटो : News4nation

Bihar CM Oath Ceremony: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार सीएम पद की शपथ ले ली है। सीएम नीतीश को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। सीएम नीतीश के साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। 

पीएम मोदी हुए शामिल

बता दें कि, नरेंद्र मोदी पहली बार नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आये हैं. हालांकि नीतीश कुमार ने 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक 5 बार सीएम पद की शपथ ली है. इसमें तीन बार वे एनडीए के साथ जबकि 2 बार महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री बने हैं. लेकिन यह पहला मौका है जब पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में पटना आये हैं।

रिकॉर्ड 10वीं बार ली शपथ 

बता दें कि, नीतीश ने पहली बार वर्ष 2000 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, हालांकि तब उनकी सरकार केवल सात दिन ही चली थी। 2005 में दोबारा सत्ता में आने के बाद से वह लगातार नौ बार शपथ ले चुके हैं और आज यह आंकड़ा 10 हो जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना में राजनीतिक हलचल तेज है। मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम समेत 13 अन्य नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,कई केंद्रीय मंत्री और 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं। जिससे यह आयोजन और भी भव्य हुआ।