नीतीश मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा राजपूत मंत्री, दलित वर्ग से 5, कुर्मी-भूमिहार से ज्यादा यादव -कुशवाहा

जातिगत तौर पर नीतीश मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा राजपूत वर्ग से मंत्री हैं जिनकी संख्या 4 है. वहीं दूसरे नम्बर पर 3 यादव, 3 कुशवाहा हैं. वहीं कुर्मी और भूमिहार की संख्या 2-2 है जबकि ब्राह्मण और कायस्थ वर्ग से 1-1 मंत्री बने हैं.

Caste of ministers in Nitish cabinet
Caste of ministers in Nitish cabinet - फोटो : news4nation

Nitish Kumar : नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके अतिरिक्त 26 लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों में भाजपा से 16, जदयू से 6 और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री, एलजेपी (रा) से 2, हम से 1 और आरएलएम से 1 मंत्री बने हैं. 


मंत्रिमंडल में नीतीश कुमार के अतिरिक्त 26 नेताओं में मंत्री पद की शपथ ली है. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को फिर से उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. तीन महिला लेसी सिंह, रमा निषाद और श्रेयसी सिंह भी मंत्री बनी हैं. वहीं मुस्लिम वर्ग से सिर्फ एक मंत्री जमा खान बने हैं.


जातिगत तौर पर नीतीश मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा राजपूत वर्ग से मंत्री हैं जिनकी संख्या 4 है. वहीं दूसरे नम्बर पर 3 यादव, 3 कुशवाहा हैं. वहीं कुर्मी और भूमिहार की संख्या 2-2 है जबकि ब्राह्मण और कायस्थ वर्ग से 1-1 मंत्री बने हैं. दलित वर्ग से 5 लोगों को मंत्री बनाया गया है.