नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, 10वीं बार बने बिहार के सीएम, पहली बार मौजूद रहे पीएम मोदी

Nitish Kumar takes oath as Chief Minister - फोटो : news4nation

Nitish Kumar : नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने सुबह करीब 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से वे हेलीकॉप्टर से सीधे गांधी मैदान गए. बता दें कि, नीतीश कुमार सुबह 11.30 बजे 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ  ली है. 

नीतीश ने पहली बार वर्ष 2000 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, हालांकि तब उनकी सरकार केवल सात दिन ही चली थी। 2005 में दोबारा सत्ता में आने के बाद से वह लगातार नौ बार शपथ ले चुके हैं और आज यह आंकड़ा 10 हो  गया। 
नरेंद्र मोदी पहली बार नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आये हैं. हालांकि नीतीश कुमार ने 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक 5 बार सीएम पद की शपथ ली है. इसमें तीन बार वे एनडीए के साथ जबकि 2 बार महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री बने हैं. लेकिन यह पहला मौका है जब पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में पटना आये हैं.


राज्यपाल ने किया 17वीं बिहार विधानसभा को भंग

इसके पहले बुधवार को शाम पांच बजे नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर सरकार गठन का दावा पेश किया। उन्होंने एनडीए के 202 विधायकों का समर्थन पत्र भी सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने अपना इस्तीफा भी राज्यपाल को सौंपा। जिसके बाद राज्यपाल ने 17वीं बिहार विधानसभा को भंग कर दिया और नीतीश कुमार को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। बुधवार को सारा दिन राजनीतिक गतिविधियों से भरा रहा। पहले जदयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना गया, जबकि भाजपा विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया। दोनों नेताओं को आज उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।