EOU Bima Bharti: विश्वास मत से पहले करोड़ों के ऑफर? पूर्व मंत्री बीमा भारती से आज EOU की पूछताछ

EOU Bima Bharti: विश्वास मत के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों को प्रलोभन देने और खरीद-फरोख्त की कोशिशों के आरोपों की जांच एक बार फिर तेज हो गई है। इसी सिलसिले में आज पूर्व मंत्री बीमा भारती से पूछताछ होगी।

पूर्व मंत्री बीमा भारती से आज EOU की पूछताछ- फोटो : social Media

EOU Bima Bharti: फरवरी 2024 में हुए नीतीश सरकार के विश्वास मत के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों को प्रलोभन देने और खरीद-फरोख्त की कोशिशों के सनसनीखेज आरोपों की जांच एक बार फिर तेज हो गई है। इसी सिलसिले में आज पूर्व मंत्री बीमा भारती से पूछताछ होगी।आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। यह पूछताछ साक्ष्य संग्रहण और घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने के मकसद से हो रही है।

EOU ने जिन चार लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है, उनमें बीमा भारती (पूर्व मंत्री, बिहार सरकार,प्रमोद कुमार (बारुण, औरंगाबाद),संजय पटेल (जंदाहा, वैशाली), सन्नी कुमार (नारायणपुर देवपुरा, वैशाली) हैं। इन सभी को पटना स्थित EOU कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

बीते वर्ष फरवरी 2024 में विश्वास मत से पहले जेडीयू विधायक सुधांशु कुमार ने पटना के कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि एनडीए विधायकों को करोड़ों रुपये का ऑफर देकर विपक्ष के पक्ष में वोट डालने को कहा गया।कई विधायकों को विधानसभा पहुंचने से रोकने की भी कोशिश हुई।इसमें गंभीर साजिश और राजनीतिक हस्तक्षेप की बात कही गई।मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने जांच की जिम्मेदारी ईओयू को दी थी।

वैशाली के ई. सुनील, जो इस प्रकरण के कथित मुख्य साजिशकर्ता माने जा रहे हैं, उनसे पहले ही एक राउंड की पूछताछ हो चुकी है।अब बीमा भारती और अन्य से पूछताछ के बाद राजनीतिक साजिश की परतें खुलने की संभावना जताई जा रही है।

यह मामला राजनीतिक खरीद-फरोख्त, नीतियों की नैतिकता, और सत्ता की रणनीति से सीधे जुड़ा हुआ है।विपक्ष जहां इस जांच को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता सकता है, वहीं जदयू इसे जनप्रतिनिधित्व की पवित्रता पर हमला मान रहा है।