70वीं बीपीएससी मेंस एक्जाम कल से, 21 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, करना होगा इन गाइडलाइन का पालन

70th bpsc mens exam - बीपीएससी द्वारा कल से 70वीं मेंस एक्जाम लिए जाएंगे। पांच दिन चलनेवाले इस परीक्षा में 21 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

70वीं बीपीएससी मेंस एक्जाम कल से,  21 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, करना होगा इन गाइडलाइन का पालन

Patna - हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा कल से 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा पांच दिन आयोजित किया जाएगा। जो 25 से 30 अप्रैल के बीच होगा। इस दौरान 2.034 पदों के लिए 21 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का संचालन राज्य के अलग अलग सेंटर्स पर किया जाएगा।

दो पालियों में होगी परीक्षा

परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से और दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पहले यानी पहली पाली के लिए सुबह 8:30 बजे और द्वितीय पाली के लिए दोपहर 1 बजे केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। विलंब से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा का शेड्यूल-:

25 अप्रैल : सामान्य हिंदी एवं निबंध

26 अप्रैल : सामान्य अध्ययन - प्रथम पत्र

28 अप्रैल : सामान्य अध्ययन - द्वितीय पत्र

29 अप्रैल : ऐच्छिक विषय एवं बाल विकास पदाधिकारी से संबंधित विषय

30 अप्रैल : वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित विषय

सामान्य अध्ययन में भी कैलकुलेटर की अनुमति

इस बार BPSC ने परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। आयोग ने गणित और सांख्यिकी जैसे विषयों के साथ-साथ सामान्य अध्ययन में भी सामान्य कैलकुलेटर के प्रयोग की अनुमति प्रदान की है। यह सुविधा पहली बार दी गई है और इससे अभ्यर्थियों को प्रश्नों को हल करने में आसानी होगी।

फोटो-हस्ताक्षर स्पष्ट होने पर मिलेगा मौका

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो या हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं हैं, उन्हें परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट से उपलब्ध प्रारूप को भरकर, रंगीन फोटो चिपकाकर तथा केंद्राधीक्षक से अनुमति प्राप्त करने के बाद परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

घोषणा पत्र जरूरी

इन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर आयोग द्वारा निर्धारित घोषणा पत्र भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। घोषणा पत्र पर स्वप्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाकर निर्धारित स्थान पर प्रस्तुत करना होगा। यह कदम परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के लिए उठाया गया है।

मुख्य परीक्षा के बाद होगा साक्षात्कार

मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम चरण के रूप में साक्षात्कार में शामिल होने का अवसर मिलेगा। अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार दोनों में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होगी।

Editor's Picks