Patna Airport: 20 अगस्त पर हाई अलर्ट पर पटना एयरपोर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला
Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को हाईअलर्ट पर रखा गया है। 20 अगस्त तक एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर रहेगा। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से भी अपील की है कि वो किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें....
Patna Airport: पटना एयरपोर्ट(जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) को 20 अगस्त तक के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती हुई है। वहीं एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों के सामानों की सघन जांच की जा रही है। फ्री एंट्री पास पर रोक लगा दी गई है। सीआईएसएफ जवान तैनात हैं और डॉग स्क्वॉड वाहनों की जांच में जुटे हैं।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र पटना एयरपोर्ट को 20 अगस्त तक हाई अलर्ट पर रहेगा। सुरक्षा कारणों से फ्री एंट्री पास जारी करने पर रोक लगा दी गई है। सीआईएसएफ जवान यात्रियों और उनके सामान की सघन जांच कर रहे हैं। पार्किंग से लेकर एयरपोर्ट परिसर तक डॉग स्क्वॉड की मदद से तलाशी ली जा रही है।
चहारदीवारी के आसपास गश्त बढ़ी
इंट्री गेट से आने वाले वाहनों और मल्टी-लेवल पार्किंग में खड़े वाहनों की जांच डॉग स्क्वॉड और मिरर डिटेक्टर से की जा रही है। एयरपोर्ट की चहारदीवारी के आसपास गश्त बढ़ा दी गई है, जबकि टावर से जवान चौकसी बनाए हुए हैं।
पटना पुलिस के साथ अतिरिक्त जवान तैनात
एयरपोर्ट के दोनों इंट्री और एक एग्जिट गेट पर पटना पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। पटना एयरपोर्ट पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। यात्रियों से भी प्रशासन ने अपील की है कि वो किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को देखें तो तुरंत सुचित करें।