Patna Dobhi Highway: पटना-डोभी हाइवे पर अलग से बनाया जायेगा बाइपास, इतनी देर में पूरी होगी सफर

Patna Dobhi Highway सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय बनरझूला चकिया से भिठ्ठा मोड़ तक करीब 104 किलोमीटर में फोरलेनिंग का काम करवाया जा रहा है. फोरलेनिंग होने के साथ ही एक बायपास का निर्माण भी प्रस्तावित है. इससे शिवहर में जाम की समस्या खत्म हो जायेग

Patna Dobhi Highway
Patna Dobhi Highway- फोटो : फाइल फोटो

Patna Dobhi Highway  पटना-डोभी हाइवे पर अलग से  बाइपास बनाया जायेगा. इस बात की जानकारी बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दी. उन्होंने कहा है कि आबादी वाले इलाकों में हाइवे पर बनायी गयी सर्विस लेन पर अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से कार्यवाही करायी जा रही है. सदन में डॉ संजीव कुमार सिंह एवं अन्य के सवाल के उत्तर में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस बात की जानकारी दी. पटना बायपास के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यहां की समस्या समाधान के लिए वैकल्पिक मार्गों की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. दीदारगंज एलिवेटेड बना रहे हैं. साथ ही पटना-डोभी हाइवे पर अलग से बायपास बनाया जायेगा. इसके बनने पर  जाम की समस्या का समाधान हो जायेगा. सदन में मंत्री ने जीरो माइल पर रोट्री बनाने की बात भी कही. 

 बनरझूला चकिया से भिठ्ठा मोड़ तक बनेगा फोरलेन

मो फारुख के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय बनरझूला चकिया से भिठ्ठा मोड़ तक करीब 104 किलोमीटर में फोरलेनिंग का काम करवाया जा रहा है. फोरलेनिंग होने के साथ ही एक बायपास का निर्माण भी प्रस्तावित है. इससे शिवहर में जाम की समस्या खत्म हो जायेगी.


ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने प्रो संजय कुमार सिंह के एक सवाल के जवाब में कहा कि जिन ठेकेदारों ने पुरानी योजनाओं में सड़कों का मेंटीनेंस नहीं किया है. उसे काली सूची में डाला जायेगा. उन्होंने कहा कि नयी मेंटीनेंस पॉलिसी अप्रैल से प्रभावी हो जायेगी. अब्दुल बारी सिद्धीकी के एक सवाल के जवाब में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य में 71298 ग्राम संगठन हैं. इन संगठनों के खाते में 113 अरब की राशि मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम सगठनों के पास 15-20 लाख की राशि दी गयी है. 

Editor's Picks