BIHAR NEWS -पुनपुन नदी पर उच्च स्तरीय पुल को मिली स्वीकृति, 50 गाँवों को मिलेगा सीधा लाभ, चार जिलों से जुड़ने का रास्ता हुआ आसान

BIHAR NEWS - पुनपुन नदी पर नए पुल बनाने को मंजूरी दी गई है। जिसको लेकर पालीगंज विधायक ने सीएम का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पुल की मांग लंबे समय से की जा रही थी। पुल बनने से चार जिलों के लिए रास्ता आसान होगा।

BIHAR NEWS -पुनपुन नदी पर उच्च स्तरीय पुल को मिली स्वीकृति, 50 गाँवों को मिलेगा सीधा लाभ, चार जिलों से जुड़ने का रास्ता हुआ आसान
पुनपुन नदी पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल- फोटो : नरोत्तम कुमार

PATNA - पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के समदा गाँव में पुनपुन नदी पर समदा से गुलरिया बिगहा तक 140 मीटर लंबा उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इस पुल के बनने से करीब 50 गाँवों के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और पटना, जहानाबाद, गया, अरवल जैसे जिलों से संपर्क सुगम होगा। साथ ही प्रसिद्ध समदा मेला को मज़बूती मिलेगी।

पालीगंज विधायक डा. संदीप सौरभ ने बताया कि इस पुल की मांग लंबे समय से की जा रही थी। 2021 में पालीगंज विधायक डॉ. संदीप सौरभ ने बिहार विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया गया था, लेकिन तत्कालीन मंत्री ने जवाब में इसे टाल-मटोल कर दिया। इसके बाद माननीय विधायक के नेतृत्व में समदा में एक बड़े आंदोलन का आयोजन किया गया, जिसके उपरांत 10,000 से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर करवाकर विभाग के अधिकारियों और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद भी यह संघर्ष जारी रहा और हर बार विधानसभा में इस मुद्दे को ज़ोरशोर से उठाया गया।

आज मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा की समीक्षा बैठक में इस पुल की स्वीकृति की आधिकारिक घोषणा कर दी। यह घोषणा पालीगंज के लोगों के संघर्ष और संकल्प की जीत है। 

पालीगंज विधायक डॉ. संदीप सौरभ ने कहा कि “यह पुल क्षेत्र की आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा। अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू हो और जनता को शीघ्र इसका लाभ मिले।

रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार, अमलेश कुमार


Editor's Picks