Bihar CM Oath Ceremony: नीतीश के शपथ ग्रहण में पहली बार शामिल हुए पीएम मोदी, 2014 के बाद 5 बार शपथ ले चुके हैं सुशासन बाबू
Bihar CM Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार सीएम नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। 2014 के बाद 3 बार सीएम नीतीश बतौर एनडीए के सीएम शपथ ले चुके हैं लेकिन पीएम मोदी पहली बार बिहार आए हैं।
Bihar CM Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं। पीएम मोदी 2014 से लगातर देश के प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री के पीएम बनने के बाद सीएम नीतीश 5 बार सीएम पद की शपथ ले चके हैं। जिसमें से तीन बार सीएम नीतीश ने एनडीए के सीएम के रुप में शपथ लिया है। हालांकि पीएम मोदी पहली बार बिहार पहुंच रहे हैं। पहली बार वो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं। इस बार का चुनाव इस लिए भी अहम है क्योंकि इस बार बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर है।
बड़ी पार्टी बनी बीजेपी
बीजेपी ने 101 सीट पर चुनाव लड़ा और 89 विधायकों के साथ बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बता दें कि 2014 में पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सीएम 5 बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं। 2015 में सीएम नीतीश ने एनडीए से नाता तोड़ कर महागठबंधन का दामन थाम लिया था और उन्होंने महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ा और बहुमत से सरकार बनाई तब सीएम नीतीश ने गांधी मैदान में ही शपथ लिया था।
पहली बार शामिल हुए पीएम मोदी
जिसके बाद 2017 में सीएम नीतीश फिर एनडीए के साथ हो गए। तब दूसरी बार उन्होंने शपथ लिया। 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ सरकार बनाए और सीएम पद की शपथ लिए फिर 2022 में महागठबंधन के साथ चल दिए और चौथी बार शपथ लिए। जिसके बाद सीएम नीतीश 2024 में फिर एनडीए के साथ हो गए और पांचवीं बार शपथ लिए।
5 बार शपथ ले चुके हैं सीएम नीतीश
यानी सीएम नीतीश पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 5 बार शपथ ले चुकें हैं और 3 बार बतौर एनडीए के सीएम पद की शपथ से चुके हैं वहीं सीएम नीतीश चौथी बार एनडीए सरकार के सीएम बनने जा रहे हैं। पहली बार सीएम नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं।