Bihar News: पावर स्टार पवन सिंह आज जाएंगे रोहतास, भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप के घर खास कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

Bihar News: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह आज रोहतास जाएंगे। रोहतास में पवन सिंह आकाशदीप के घर में गृह प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Pawan Singh visit Rohtas- फोटो : social media

Bihar News:  भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह आज रोहतास जिले के बड्डी गांव पहुंचने वाले हैं। जहां वह भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप के गृह प्रवेश समारोह में शामिल होंगे। इस खास मौके पर गांव और आसपास के इलाकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आज आकाशदीप के घर कई जाने-माने क्रिकेटर शिरकत करेंगे, जिससे क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासा जोश है। भोजपुरिया सुपरस्टार पवन सिंह की मौजूदगी इस कार्यक्रम को और खास बना रही है।

गांव में उत्साह, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पवन सिंह के आने से न सिर्फ भोजपुरी सिनेमा के प्रशंसकों में उत्साह है, बल्कि क्रिकेट प्रेमी भी इस आयोजन को लेकर काफी रोमांचित हैं। कार्यक्रम में परिवार, दोस्त और कई गणमान्य लोग भी शामिल होंगे। इस खास आयोजन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके।

गृह प्रवेश के लिए बिहार आए हैं आकाशदीप

आकाशदीप अपने पैतृक गांव शिवसागर प्रखंड के बडडी में घर के गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए बिहार आएं है। उनके गांव में ही आधुनिक साजो सज्जा के साथ मकान बन कर तैयार हो गया है। मुंबई के कारीगर दिन रात मेहनत कर आकाशदीप के आशियाने को बनाया है।