प्रधानमंत्री पहुंचे पटना, एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से जाएंगे गांधी मैदान, नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में पहली बार हो रहे शामिल
नीतीश कुमार ने 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक 5 बार सीएम पद की शपथ ली है. लेकिन यह पहला मौका है जब पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में पटना आये हैं.
Nitish Kumar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने सुबह करीब 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से वे हेलीकॉप्टर से सीधे गांधी मैदान जाएंगे. नरेंद्र मोदी पहली बार नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आये हैं. हालांकि नीतीश कुमार ने 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक 5 बार सीएम पद की शपथ ली है. इसमें तीन बार वे एनडीए के साथ जबकि 2 बार महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री बने हैं. लेकिन यह पहला मौका है जब पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में पटना आये हैं.
पटना का गांधी मैदान शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार है जहां भव्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शपथ लेंगे जो उप मुख्यमंत्री के रूप में भूमिका निभाएंगे. वे सुबह करीब 11.30 बजे गांधी मैदान पहुंचे और लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. नीतीश कुमार ने इसके पहले 2015 में भी 20 नवम्बर को गांधी मैदान में ही सीएम पद की शपथ ली थी.
बता दें कि, नीतीश कुमार सुबह 11.30 बजे 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के साथ 20 से ज्यादा मंत्री शपथ ले सकते हैं। इन मंत्रियों को फोन जाना भी शुरू हो गया है। जमुई से जीतीं श्रेयसी सिंह को भी फोन गया है। वे पहली बार मंत्री पद की शपथ लेंगी।
मंत्रियों के सम्भावित नाम
बीजेपी से श्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंगल पांडेय, दिलीप जायसवाल, एम.एल.सी. नितिन नबीन, रामकृपाल यादव, संजय सिंह 'टाइगर', अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र पासवान सुश्री श्रेयसी सिंह का नाम फाइनल बताया जा रहा है. JDU से इन 5 विधायकों को फोन जाने की खबर है इसमें श्रवण कुमार, बिजेंद्र यादव, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, लेसी सिंह वहीं उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को भी मंत्री बनाया जाएगा. साथ ही हम से संतोष सुमन और चिराग की पार्टी से भी मंत्री बनेंगे.
प्रेम कुमार होंगे स्पीकर
इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार स्पीकर का पद बीजेपी ने अपने पास रखा है। बीजेपी के प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के नए स्पीकर होंगे। बता दें कि स्पीकर पद को लेकर जदयू -बीजेपी में खींचातानी देखने को मिल रही थी। माना जा रहा था कि नीतीश कुमार स्पीकर पद अपने पास रखना चाहते हैं लेकिन बीजेपी तैयार नहीं थी। वहीं आखिर में नीतीश कुमार को बीजेपी की बात माननी पड़ी औऱ स्पीकर पद बीजेपी के पास रही।