Pehalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले को राजद नेता ने बताया स्क्रिप्टेड,दिया विवादित बयान
Bihar News: राजद नेता शक्ति यादव ने इस आतंकी हमले को स्क्रिप्टेड बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सियासी बयानबाजी करते हुए कहा कि इस घटना से षड्यंत्र की बदबू आ रही है।

N4N डेस्क: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 दर्दनाक लोगों की मौत हो गई जबकि 17 घायल हो गए.यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में किया गया, जिसमें चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनया गया. इस खौफनाक और भयावह आतंकवादी हमले पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. वही पाकिस्तान के खिलाफ देशवासियों का गुस्सा भी चरम पर है. इसी बीच पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राजद के नेता शक्ति यादव ने आतंकी हमले को स्क्रिप्टेड बताते हुए न केवल केंद्र सरकार पर निशाना साधा बल्कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला है। उनका कहना है कि ये सब राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं। शक्ति यादव का आरोप है कि अब तक पुलवामा हमले की गुत्थी सुलझी नहीं थी,अब पहलगाम आतंकी हमला हो गया जो स्क्रिप्टेड दिखता है। लालू प्रसाद यादव की पार्टी के नेता शक्ति यादव के इस विवादस्पद बयान के बाद सूबे की सियासत में बयानबाजियों का दौर शुरू होने की पूरी सम्भावना है.
घटना की स्क्रिप्ट पहले से तैयार की गई
पहलगाम हमले पर अपनी राय रखते हुए राजद नेता ने कहा ऐसा लग रहा है जैसे कि इस घटना की स्क्रिप्ट पहले से तैयार की गई हो। इस घटना से षड्यंत्र की बदबू आ रही है। बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम अटैक में 25 से अधिक हिंदू लोगों की हत्या की खबर है। जिससे देशभर में शोक की लहर है। लोगों के अंदर हत्यारों के लिए बदले की भावना है। राजद नेता यही नहीं रुके उनका कहना रहा कि पुलवामा हमले की गुत्थी आज तक नहीं सुलझी है। पहलगाम हमला बहुत दुखदायी है। पर्यटकों को निशान बनाया गया है। यह स्क्रिप्टेड दिखता है। यह बहुत खतरनाक डिजाइन है। अभी मरने वालों की चिता की आग भी नहीं बुझी है और प्रधानमंत्री ने राजनीतिक बयानबाजी करना शुरू कर दिए।