Bihar News: वरिष्ठ पत्रकार की बेटी ने बनाया सफलता का रिकॉर्ड, जागृति भारद्वाज को MBBS की परीक्षा में मिला गोल्ड मेडल
Bihar News: वरिष्ठ पत्रकार की बेटी जागृति भारद्वाज को MBBS की परीक्षा में गोल्ड मेडल मिला है। फाइनल ईयर की परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने को लेकर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

पटना : नालंदा मेडिकल कॉलेज के 56वां फाउंडेशन डे के अवसर पर एमबीबीएस की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अवार्ड प्रदान किया गया। वरिष्ठ पत्रकार अमरजीत कुमार की बेटी डॉ. जागृति भारद्वाज को एमबीबीएस (2019 बैच) फाइनल ईयर की परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने को लेकर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.(प्रो.) एसएन सिन्हा, एनएमसीएच की प्रचार्य डॉ. (प्रो.) उषा कुमारी और अधीक्षक डॉ. (प्रो.) रश्मि प्रसाद ने डॉ. जागृति भारद्वाज को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।
डॉ. जागृति भारद्वाज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में प्राप्त की। इसके बाद सीबीएससी बोर्ड से 10वीं एवं 12 वीं की परीक्षा पटना से उत्तीर्ण की। डॉ. जागृति भारद्वाज ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद, गुरुजनों का कुशल मार्गदर्शन एवं साथियों के सहयोग को दिया।