BIG BREAKING:पटना में रफ़्तार ने बरपाया कहर,2 को रौदा मचा कोहराम,गंभीर हालत में PMCH रेफर

:पटना में रफ़्तार ने बरपाया कहर,2 को रौदा मचा कोहराम- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: राजधानी की सड़को पर रफ्तार का कहर लगातार बरपा हो रहा है.इसी क्रम एक बार फिर शहर के रफ़्तार का कहर बरपाया गया है. जहाँ बेलगाम रफ्तार से दौड़ती  एक कार ने सड़क पर कोहराम मचाते हुए न केवल पहले एक ठेला पर डोसा बेचने वाले को जोरदार टक्कर मार दी, फिर भागने के क्रम एक  रिक्शा चालक को भी रौदा  डाला. इस टक्कर बाद कार बंद हो गई तो चालक कार को छोड़कर फरार हो गया है. 

यह हृदय विदारक घटना शहर के बेहद पॉश इलाकों में शुमार कदमकुआं थाना के राजेन्द्र नगर के रोड नम्बर 7 में घटित हुई है. बकौल चश्मदीदों के बाहद तेज रफ्तार से आ रही कार पहले ठेले को जोरदार टक्कर मारी फिर एक रिक्शे वाले को भगाने के क्रम में रौंद डाला. टक्कर इंतनी जबरदस्त थी की दोनों ही शख्स बुरी तरह जख्मी हो गए. हादसे के बाद मची अफरातफरी का लाभ उठाकर कार चालक और कार में सवार जैसा की वारदात के प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है मौके से फरार हो गये.

खबर अपडेट की जा रही है.