Bihar News: राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मी पर दरभंगा में लगे गंभीर आरोप, थाने में दर्ज हुआ मामला, बुरे फंसे

Bihar News: राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मी पर दरभंगा में गंभीर आरोप लग हैं। इस मामले में केस भी दर्ज किया गया है। घटना वोटर अधिकार यात्रा से जुड़ा है। आइए जानते हैं पूरी खबर..

सुरक्षाकर्मी
सुरक्षाकर्मी पर गंभीर आरोप - फोटो : social media

Bihar News:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा लगातार विवादों में घिरती जा रही है। दरभंगा में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब यात्रा के दौरान एक नया आरोप सामने आ गया है। दरअसल, 27 अगस्त को दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर बढ़ते काफिले के दौरान एक युवक ने राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी कमांडो पर पल्सर 220 बाइक चुराने का आरोप लगाया है।

सुरक्षाकर्मी ने चुराया बाइक

शिकायतकर्ता शुभम सौरभ ने मीडिया को बताया कि बाइक उनके पिता अनिल राय के नाम से रजिस्टर्ड है। उनका कहना है कि सुरक्षाकर्मियों ने पहले चाय पी और फिर दबाव डालकर उनकी बाइक मांगी। इसके बाद बाइक लेकर वे काफिले के साथ निकल गए, लेकिन बाइक अब तक वापस नहीं मिली।

7 बाइक लिए लेकिन 6 ही वापस किए 

शुभम का आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने मौके से कुल सात बाइकों को कब्जे में लिया, जिनमें से छह सड़क किनारे छोड़ दी गईं, लेकिन उनकी पल्सर गायब हो गई। उन्होंने बताया कि बाइक की तलाश में वे मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, ढाका और मोतिहारी समेत कई जिलों में घूम चुके हैं, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इस दौरान उनकी काफी आर्थिक हानि भी हुई है।

शिकायत दर्ज हुई पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई

युवक ने दावा किया है कि उनके पास सुरक्षाकर्मियों से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कांग्रेस नेता मदन मोहन झा से बात करने को कहा गया था, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस से शिकायत की गई है, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। घटना ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि कांग्रेस और महागठबंधन की छवि पर भी असर डालना शुरू कर दिया है।

दरभंगा से वरुण की रिपोर्ट