Bihar [Political News : बिहार में विकास की आंधी, डबल इंजन सरकार कर रही धमाकेदार प्रदर्शन: डॉ. संतोष कुमार सुमन

PATNA : बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री और हम से. के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी की ज़मीन पर एक नई इबारत लिखी गई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को "विकासपरक" बताते हुए कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार बिहार में परिवर्तन और प्रगति की नई लकीर खींच रही है। ये जोड़ी राज्य के सर्वांगीण विकास की नई पटकथा लिखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
डॉ. सुमन ने बताया कि इस विजिट के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने मधुबनी से लगभग 13,500 करोड़ रुपये की लागत वाली कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर बिहार को विकास के एक्सप्रेस वे पर चढ़ा दिया। डॉ. सुमन ने बताया कि गोपालगंज के हथुआ में 340 करोड़ की लागत से एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, बिजली क्षेत्र में 1,170 करोड़ की परियोजनाएं और 5,030 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत हुई हैं। रेलवे की रफ्तार भी अब बिहार के विकास में शामिल है। सहरसा-मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल, सुपौल-पिपरा और हसनपुर-बिथान रेल लाइनों और छपरा व बगहा में ओवरब्रिज का लोकार्पण भी उस सोच का हिस्सा हैं जो सिर्फ बात नहीं, काम करने में विश्वास रखती है।
डॉ. सुमन ने कहा कि मा० मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 19 वर्षों में जिस सूझबूझ और दृढ़ता से बिहार को बदहाली से निकालकर विकास की पटरी पर लाया, आज उसी का परिणाम है कि बिहार दोगुनी गति से प्रगति कर रहा है। जब केंद्र और राज्य, दोनों जगह एक जैसी सोच वाली सरकार हो, तो विकास की रफ्तार कौन रोक सकता है?"वहीं दूसरी ओर राजद द्वारा पहलगाम आतंकी हमले को “स्क्रिप्टेड” बताने पर डॉ. सुमन ने तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह न केवल शहीदों की शहादत का अपमान है, बल्कि देश की एकता और संवेदनशीलता पर हमला है। राजनीति मतभेदों का मंच हो सकती है, मगर राष्ट्र की सुरक्षा पर की गई बयानबाज़ी अक्षम्य है। डॉ. सुमन ने समस्त राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें और गंभीर विषयों पर ज़िम्मेदार और संयमित दृष्टिकोण अपनाएं। विकास की राजनीति करें, विवाद की नहीं।