Patna Junction : पटना में बनेगा नया रेलवे स्टेशन, 2 लाख यात्री क्षमता वाले परिसर का निर्माण, दिल्ली सहित इन शहरों के लिए खुलेंगी ट्रेनें

पटना जंक्शन पर यात्रियों की बढती भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को बेहतर रेल सेवा प्रदान करने के तहत एक नया सब अर्बन स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. हार्डिंग पार्क के पास होने वाले इस निर्माण के लिए वहां की जमीन को अतिक्रमण मुक्त भी किया गया

patna suburban railway station
patna suburban railway station- फोटो : news4nation

Patna Junction : बिहार की राजधानी पटना को जल्द ही एक नए रेलवे स्टेशन का तोहफा मिलने जा रहा है. इसके लिए निर्माण कार्य की शुरुआत होने वाली है.  लगभग  4.80 एकड़ भूमि पर 5 प्लेटफॉर्म वाले प्रस्तावित नए टर्मिनल का निर्माण कार्य हार्डिंग पार्क के पास होगा. इसके लिए हार्डिंग पार्क के पास की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का काम शुरू किया गया है जिसके तहत करीब 60 झोपड़ियों को यहां से हटाया गया. 

पटना जंक्शन के पास हार्डिंग पार्क में इसे सब अर्बन स्टेशन के रूप में विकसित किया जाना है. नए सब अर्बन स्टेशन के निर्माण के बाद विशेष कर दिल्ली जाने वाली 60 प्रतिशत ट्रेनों को यहीं से संचालन की तैयारी की गयी है. इससे पटना जंक्शन पर ट्रेनों के दबाव में कमी आयेगी.  इसके साथ ही जंक्शन से पूर्व और पश्चिम की दिशा में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन अब इस नए टर्मिनल से किया जा सकेगा. 

भूमि पूजन हुआ संपन्न 

पटना के इस सब अर्बन स्टेशन निर्माण का भूमि पूजन भी हो चूका है. आधुनिक सब अर्बन स्टेशन पर लोकल ट्रेनों के लिए सिंगल लाइन वाले चार प्लेटफॉर्म बनाये जाएंगे. यहां अप में दो और डाउन में दो सवारी गाड़ियां एक साथ खड़ी हो सकेंगी. सिंगल लाइन होने के कारण दोनों तरफ प्लेटफॉर्म पर यात्री उतर सकेंगे. साथ ही दैनिक यात्रियों को पटना जंक्शन के बदले यहीं से अपनी यात्रा शुरू करने का सुगम अवसर मिलेगा. 50 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होगा। यह नया टर्मिनल पटना जंक्शन के स्थान पर बनाया जाएगा और इसकी लागत लगभग 80 करोड़ रुपये होगी. अनुमान के मुताबित रोज कमोबेश लगभग 60 हजार से अधिक स्थानीय यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा.

 टर्मिनल में आधुनिक सुविधाएं 

इस टर्मिनल में 1000 से अधिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। तो वहीं  15 जनरल टिकट काउंटर बनाए जाएंगे। साथ हीं 2000 से अधिक यात्रियों की क्षमता वाला वेटिंग हॉल भी बनेगा। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय का भी निर्माण होगा। 

Editor's Picks