Bihar Vidhansabha Chunav : तेजस्वी होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा ! बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन नेताओं की हो रही बैठक, पशुपति पारस पर भी बड़ा फैसला

Bihar Vidhansabha Chunav : तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव में महा गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाएगा या नहीं इसे लेकर बड़ा फैसला गुरुवार को होगा. साथ ही पशुपति पारस की महा गठबंधन में एंट्री पर भी अहम फैसला होगा.

Mahagathbandhan meeting
Mahagathbandhan meeting - फोटो : news4nation

Bihar Vidhansabha Chunav : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने और सीटों के बंटवारे के फंसे पेंच को सुलझाने के लिए गुरुवार को पटना में महागठबंधन की बैठक हो रही है. कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में हो रही इस बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद हीन. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू के साथ ही राजद की ओर से तेजस्वी यादव के अलावा अब्दुल बारी सिद्दकी , आलोक मेहता , संजय यादव शामिल हैं. वहीं वीआईपी से मुकेश सहनी और सीपीआई एमएल की ओर से राज्य सचिव कुणाल , सीपीआई से रामबाबू , सीपीआई एम से ललन चौधरी शामिल हैं. 


 महागठबंधन नेताओं की इस महीने हो रही यह दूसरी बैठक है. इसके पहले 17 अप्रैल को बैठक हुई थी जिसमें तेजस्वी यादव को ऑर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी.  महागठबंधन के घटक दल अपनी सियासी एकजुटता दिखाने के लिए कई अहम मुद्दों पर एकजुट भी दिखे थे. अब एक बार फिर से सीटों के बंटवारे जैसे अहम मुद्दे पर कुछ ठोस समाधान निकालने के कोशिश के तहत आज की बैठक को माना जा रहा है. हालांकि सूत्रों का कहना है की सीटों का बंटवारा भी अभी अंतिम रूप से नहीं होगा. इसे कुछ समय के लिए टाला जाएगा. 


सीएम चेहरे पर फैसला 

महागठबंधन से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसे लेकर भी यह बैठक बेहद अहम है. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले किस चेहरे के सहारे महागठबंधन चुनाव में उतरेगी इसे लेकर कई किस्म की सियासी बयानबाजी जारी है. राजद की ओर से तेजस्वी यादव को सीएम के रूप में पेश किया जा रहा है. हालांकि कांग्रेस की ओर से अब तक इस पर सहमति नहीं जताई गई है. यहां तक की कृष्णा अल्लावारू ने भी फ़िलहाल सीएम फेस को लेकर किसी के नाम पर सहमति नहीं बनने की बात कही. वहीं कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अपने दल के नेताओं का नाम सीएम फेस के लिए आगे किया है. वहीं मुकेश सहनी और कुछ अन्य नेताओं को उप मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करना का दौर भी शुरू हो चुका है. 


पशुपति पारस पर होगा फैसला 

विधानसभा चुनाव में महा गठबंधन के घटक दलों के पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को जगह देने पर सबसे बड़ा फैसला हो सकता है. पशुपति पारस पिछले लम्बे अरसे से राजद के साथ सम्पर्क में हैं.  वहीं एनडीए से अलग होने का भी उन्होंने पिछले दिनों ऐलान किया था. 14 अप्रैल को पटना में पारस की ओर से एक बड़ी सभा भी आयोजित की गई थी. अब महा गठबंधन में वे किन शर्तों पर आते हैं और उनकी पार्टी को कितनी सीट देने पर फैसला होता है, इसे लेकर आज बड़ी चर्चा हो सकती है. 

Editor's Picks