SIR Cotroversy - बिहार विधानसभा चुनाव का होगा बायकॉट!, तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान

SIR Cotroversy - मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यही स्थिति रही तो हमलोग बिहार चुनाव के बायकॉट कर सकते हैं।

चुनाव का बहिष्कार करेंगे तेजस्वी यादव- फोटो : रंजन कुमार

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव का राजद सहित महागठबंधन बायकॉट कर सकती है। इस संबंध में तेजस्वी यादव ने बड़ा इशारा कर दिया है। उन्होंने कहा जब सबकुछ पहले से तय है तो चुनाव में किसे कितनी सीट मिलेगी, तो चुनाव लड़ने का कोई फायदा नहीं है। 

तेजस्वी ने कहा कि चुनाव केबॉयकॉटपर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि चर्चा के बाद पता करेंगे कि जनता क्या चाहती है और बाकी पार्टियां क्या चाहती हैं। तेजस्वी ने कहा कि जब चुनाव इमानदारी से करवाया ही नहीं जा रहा तो चुनाव ही क्यों करवा रहे हैं। दे दो बीजेपी कोएक्सटेंशन। उन्होंने कहा कि चुनावकांप्रेमाइजहो चुका है।

बता दें कि बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। आज जिस तरह तेजस्वी यादव ने चुनाव के बायकॉट की बात कही है, उसके बाद अब राज्य में चुनावी माहौल और गरम होने के आसार हैं।

रिपोर्ट - रंजन कुमार