Bihar Politics: 'दो मंत्रियों के मनमुटाव में फंसे भ्रष्ट इंजीनियर', तेजस्वी यादव का सनसनीखेज खुलासा, पत्नी ने जला दिए थे 20 लाख रुपए

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बीते दिन इंजीनियर के आवास पर हुए ईओयू की छापेमारी और करोड़ों की काली कमाई के पीछे की सच्चाई को उजागर किया है...

तेजस्वी यादव का सनसनीखेज खुलासा - फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टी चुनावी तैयारी में जुटी है। वहीं महागठबंधन के नेता वोटर अधिकार यात्रा पर हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के तहत बिहार के तमाम जिलों में घूम रहे हैं। इस दौरान सीएम नीतीश और पीएम मोदी पर करारा हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने सुबह सुबह ट्विट कर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने बीते दिन भ्रष्ट इंजीनियर के घर हुए छापेमारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि दो बड़े मंत्रियों के मनमुटाव में इंजीनियर के आवास पर छापेमारी हुई है। 

दो मंत्रियों के मनमुटाव में इंजीनियर धराए

तेजस्वी यादव ने ट्विट कर लिखा कि, "10 करोड़ रुपए जलाए!  प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार प्रदत्त भ्रष्टाचार का बिहार में यह आलम है कि भ्रष्टाचार के अरबों रुपए की बंदरबांट में दो बड़े मंत्रियों के हुए मनमुटाव में एक ने EOU से एक इंजीनियर के यहाँ छापा मरवाया गया।  EOU गेट पर पहुंची, दरवाजा खोलने में घंटों लगे लेकिन तब तक अंदर रखे 10 करोड़ रुपए जला दिए गए। जले हुए नोटों की राख से पाइप बंद हो गए। तब बचे-खुचे नोट बरामद हुए। 

3 लाख बरामद 

तेजस्वी ने आगे लिखा कि, पूरा बिहार जानता है कि वो मंत्री कौन है और आजकल उस विभाग की काली कमाई से स्वयं के (पार्टी के नहीं) हेलीकॉप्टर से उड़ रहे है। तेजस्वी के इस खुलासे से सियासी हलचल तेज है। गौरतलब हो कि, हाल ही में ईओयू ने भ्रष्ट इंजीनियर के घर से करोड़ों की संपत्ति बरामद की। ईओयू ने 35 लाख रुपए नगद बरामद किए तो वहीं डर से पत्नी ने करीब 20 लाख रुपए जला दिए। ईओयू की छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है।

इंजीनिय के आवास पर बड़ी कार्रवाई 

दरअसल, ईओयू ने ग्रामीण कार्य विभाग के सीतामढ़ी डिवीजन में तैनात सुपरिन्टेंडिंग इंजीनियर विनोद कुमार राय पर बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी में उनके पटना स्थित घर से करीब 35 लाख रुपए नकद, करोड़ों की जमीन और निवेश से जुड़े कागजात, जेवरात और लगभग 20 लाख रुपए के अधजले नोट बरामद हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार देर रात ईओयू की टीम सूचना के आधार पर पटना के भूतनाथ रोड स्थित विनोद राय के घर पहुंची। लेकिन उनकी पत्नी ने गेट खोलने से इनकार कर दिया और शोर मचाने लगी। टीम पूरी रात बाहर इंतजार करती रही। सुबह करीब 5 बजे घर के अंदर से जलने की बदबू आने पर जबरन दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का नजारा चौंकाने वाला था घर में नोट जलाकर नाली में बहाए जा रहे थे।