BIHAR VIDHANSABAHA CHUNAV 2025 - बिहार में बाहरी लोगों के लिए नौकरी के दरवाजे बंद, सरकार बनी तो 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू करने का तेजस्वी ने किया वादा
BIHAR VIDHANSABAHA CHUNAV 2025 - बिहार में तेजस्वी यादव ने युवाओं से बड़ा वादा करते हुए 100 परसेंट डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से बिहार में डिग्री कॉलेज की संख्या बढ़ाने का भी वादा किया है।

PATNA - बिहार में साल के अंत में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव राजद को मजबूत करने में जुटे हैं. वह पार्टी में युवाओं को आकर्षित करने में जुटे हैं। जिसको लेकर आज उन्होंने पटना में युवा चौपाल का आयोजन किया। जहां उन्होंने अपने संबोधन में बिहार में 100 परसेंट डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा की। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा देने आनेवाले परीक्षार्थियों के रहने और खाने की व्यवस्था भी सरकार के द्वारा की जाएगी।
बदा दें कि युवा राजद, बिहार के तरफ से आज 5 मार्च 2025 को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में "युवा चौपाल" कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रदेश युवा अध्यक्षराजेश यादव जी एवं संचालन करता प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी युवा राजद बिहार, शिवेंद्र कुमार ताँती जी के द्वारा किया गया।
युवा चौपाल कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे राजद के युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव जी ने अपनी भाषण में माननीय तेजस्वी यादव जी से कुछ मांग रखा है जो जो इस प्रकार है।
१. इस प्रदेश के युवाओं के हित के लिए युवा आयोग का गठन किया जाए।
२. युवा अपना पढ़ाई आर्थिक तंगी की वजह से नहीं कर पाते हैं उनके सहयोग के लिए उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।
३. पूर्व में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को जिस तरह राजनीति में आगे रखा गया है वैसे ही आने वाले दिनों में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को राजनीति में आने का अवसर प्रदान करते रहें।
इस कार्यक्रम में के मुख्य अतिथि, नेता प्रतिपक्ष, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी थे, जिन्होंने अपनी भाषण में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा किया।
1. देश का सबसे युवा प्रदेश बिहार है, इस युवा प्रदेश को रिटायर्ड और टायर्ड मुख्यमंत्री नहीं चाहिए।
2. प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की मानसिक स्थिति ऐसी है कि अपने सहयोगी मंत्रियों तक का नाम नहीं याद रहता है, तो प्रदेश तो भगवान भरोसे चल रहा है।
3. सरकार के नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है, बिहार पलायन और बेरोजगारी में नंबर वन है।
4. बिहार के युवाओं की शिक्षा के लिए प्रति 1 लाख विद्यार्थी पर मात्र 7 कॉलेज हैं, सभी युवाओं को अच्छी शिक्षा लेने के लिए बिहार से बाहर जाना पड़ता है।
5. बीते 20 सालों में नीतीश कुमार जी ने बिहार की दो पीढ़ियों को बर्बाद किया है, अगर एक बार और मौका मिल गया तो यह तीसरी पीढ़ी भी बर्बाद कर देंगे।
6. बिहार की कुल 534 प्रखंड में से लगभग 400 प्रखंडों में कोई भी डिग्री कॉलेज नहीं है।
7. युवाओं को अगर नौकरी, रोजगार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहिए तो सरकार बदलना पड़ेगा। एक युवा ही बिहार का अच्छा भविष्य लिख सकता है।
8. वर्तमान सरकार रिटायर अधिकारियों को एक्सटेंशन देकर काम दे रही है और काम करने वाले युवा बेरोजगार है।
9. माई-बहन मान योजना के अंतर्गत बिहार के सभी माताओं एवं बहनों को सरकार में आते ही प्रतिमाह ₹2500 दिया जाएगा, प्रदेश के सभी परिवारों को 200 यूनिट फ्री बिजली एवं दिव्यांग पेंशन एवं वृद्धा पेंशन धरको को 400 से बढ़कर ₹1500 दिया जाएगा।
10. सरकार में आते ही एक महीने के अंदर, युवाओं के हित के लिए हम लोग युवा आयोग का गठन करेंगे, प्रदेश के नौकरियों में 100℅ डोमिसाइल लागू किया जाएगा, एवं बिहार सरकार की नौकरियों के लिए फॉर्म भरने का फीस भी माफ किया जाएगा।
11. हम लोगों ने पहले भी आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 50 फ़ीसदी से 65 फ़ीसदी किया था, जिसे आरक्षण विरोधी भाजपा सरकार ने रद्द करवा दिया। हमारी सरकार आते ही पुणे 65 फ़ीसदी आरक्षण लागू किया जाएगा।
12. राजद में सबसे ज्यादा विधायक और सांसद युवा है, यह युवाओं का प्रदेश है और यहां का मुख्यमंत्री भी युवा होना चाहिए।
13. युवा विरोधी सरकार, पेपर लीक करने वाली सरकार, निकम्मी सरकार, लाठी मार सरकार, बीमारू सरकार अब इस युवा प्रदेश को नहीं चाहिए।
REPORT - RANJAN KUMAR