Bihar Politics - पहलगाम आतंकी हमले को धार्मिक रंग देने पर भाजपा पर बरसे तेजस्वी, कहा - कश्मीर में फंसे बिहारियों की सुरक्षा नीतीश सरकार ने नहीं की कोई व्यवस्था

Bihar Politics - पुलवामा हमले को धार्मिक रंग देने को लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साध है। उन्होंने हमले को इंटेलिंजेंस की नाकामी बताया है।

Bihar Politics - पहलगाम आतंकी हमले को धार्मिक रंग देने पर भाजपा पर बरसे तेजस्वी, कहा - कश्मीर में फंसे बिहारियों की सुरक्षा नीतीश सरकार ने नहीं की कोई व्यवस्था
पहलगाम हमला सुरक्षा में लापरवाही का नतीजा- फोटो : नरोत्तम कुमार

Patna - महागठबंधन की बैठक में शामिल होने सदाकत आश्रम पहुंचे तेजस्वी यादव ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी घटना सुरक्षा व्यवस्था में चूक के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह बताना होगा कि इसके जिम्मेदार कौन है। किससी लापरवाही से आतंकियों ने इतना बड़े हमले को अंजाम दिया है।

हमले के 48 घंटे गुजरने के बाद तेजस्वी ने कहा कि बहुत बड़ा सिक्योरिटी लैप्स हुआ है। आतंकी कैसे सीमा पार पहुंचे, यहां पहुंचने के बाद उन्होंने हमले के लिए पहले रेकी की होगी। उसके बाद साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग की गई होगी। लेकिन सुरक्षा एजेसिंयों को इसकी भनक तक नहीं लगी। देश की जनता जानना चाहती है कि यह चूक कहां से हुई है। 

भाजपा पर हमले को धार्मिक रंग देने का आरोप

तेजस्वी ने कहा भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार और गोदी मीडिया के द्वारा आतंकी घटना को संप्रदाय के रंग देना सरकार की नाकामी का प्रत्यक्ष प्रमाण है। बीजेपी की यह कोशिश देश संविधान लोकतंत्र और मानवता के लिए घातक है। महागठबंधन इसकी निंदा करता है।

कश्मीर में फंसे बिहारी पर्यटकों के लिए क्या कदम उठाया

इस दौरान तेजस्वी ने कश्मीर में फंसे बिहार के लोगों को वहां से निकालने के लिए बिहार सरकार द्वारा कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं जारी करने पर हैरानी जाहिर की। तेजस्वी ने कहा कि किसी मंत्री को की तैनाती वहां  नही की है। न ही बिहार के नागरिकों की सुरक्षा सुरक्षित वापसी सुनिश्चित किया है। बिहार सरकार प्रधानमंत्री की रैली में इतनी व्यस्त है कि उसे अपने नागरिकों की शुद्ध लेने का भी समय नहीं है। राज्य के टॉप लीडरशिप से भी जानना चाहते हैं कि जो भी बिहारी पर्यटक कभी कश्मीर में है उनकी सुरक्षा सुरक्षित वापसी के लिए आपने क्या प्रावधान किया है।

जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा समय-समय पर बिहार के अनेक श्रमिक भाइयों की हत्या की गई अब सरकार बताएं इसका जिम्मेदार कौन। हमारे बिहार से पलायन करके बाहर मजदूरी करने कई लोग गए बिहारी भाई, उनकी भी मौत हुई तो आखिर उसकी जिम्मेदारी कौन देगा।

Report - narrottam kumar

Editor's Picks