पटना में लापता मजदूर की मिली लाश, परिजनों का गंभीर आरोप हुई है हत्या
N4N डेस्क: पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित पंचरुखिया थाना क्षेत्र से 31 अगस्त की रात से एक मजदुर अचानक लापता हो गया.अगले दिन जब घर नहीं लौटा, तो उसके साथी अजीत कुमार ने थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव के पास एक कुएं में किसी युवक का शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला जिसकी पहचान राजू कुमार के रूप में की गई. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के निवासी राजू कुमार के रूप में हुई है, जो बीते एक हफ्ते से स्थानीय निवासी मिंटू दुबे के घर पर निर्माण कार्य कर रहा था.
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
राजू के लापता होने की सूचना मिलते ही उसके परिजन भी समस्तीपुर से पहुचे और उनका कहना है कि राजू को मिंटू दुबे से मजदूरी के बकाया पैसे लेने थे.इसी को लेकर दोनों के बीच बहस और विवाद हुआ था. यह जानकारी साझा करते हुए परिजनों का आरोप है कि मिंटू दुबे ने राजू की हत्या कर दी और उसके शव को सबूत मिटाने के इरादे से कुएं में फेंक दिया.
पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
घटना की गंभीरता को देखते हुए पंचरुखिया थाना पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया जिसने घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्र किए हैं. वही मामले की गंभीरत को देखते हुए हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मौत के कारणों की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी.फिलहाल पुलिस मिंटू दुबे से पूछताछ कर रही है और मामले की तहकीकात में जुटीहै.