Bihar News: निगरानी ने भ्रष्ट लोकसेवकों की सूची की जारी,भ्रष्टाचार का गढ़ बना मुजफ्फरपुर, दूसरा नंबर किशनगंज, राज्य में सबसे ज्यादा सरकारी गुनहगार यहीं से निकले

Bihar News: बिहार में वर्ष 2006 से जारी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम ने जैसे मुजफ्फरपुर को निशाने पर ले लिया है। सरकारी फाइलों में दर्ज आंकड़े चौंकाने वाले हैं,बीते 19 सालों में सबसे ज्यादा 213 अधिकारी और कर्मचारी मुजफ्फरपुर में भ्रष्टाचार के अपराध में

भ्रष्टाचार का गढ़ बना मुजफ्फरपुर!- फोटो : social Media

Bihar News:  बिहार में वर्ष 2006 से जारी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम ने जैसे मुजफ्फरपुर को निशाने पर ले लिया है। सरकारी फाइलों में दर्ज आंकड़े चौंकाने वाले हैं,बीते 19 सालों में सबसे ज्यादा 213 अधिकारी और कर्मचारी मुजफ्फरपुर में भ्रष्टाचार के अपराध में कार्रवाई की जद में आए हैं। ये वही चेहरे हैं जो जनता की सेवा की शपथ लेकर कुर्सी पर बैठे, लेकिन सेवा की जगह सत्ता का सौदा करते रहे।

कार्मिक विभाग के आग्रह पर निगरानी विभाग द्वारा जारी इस सूची में दूसरा नंबर किशनगंज का है, जहां 72 कर्मचारी व अधिकारी बेनकाब हुए। वहीं राज्य की राजधानी पटना भी इससे अछूती नहीं रही—यहां 24 अधिकारी-कर्मचारियों पर गाज गिरी। वैशाली ने 19 और नालंदा ने 15 गुनहगार अफसर दिए।

भ्रष्टाचार के इस खौफनाक नक्शे में हर जिला किसी न किसी रंग में रंगा नजर आता है—सहरसा (11), समस्तीपुर (14), पश्चिम चंपारण (10), पूर्वी चंपारण (9), दरभंगा (9), भोजपुर (9), गोपालगंज (8), गया (8), भागलपुर (7), सीतामढ़ी व बेगूसराय (6-6), मधुबनी व मधेपुरा (5-5), पूर्णिया, खगड़िया, रोहतास, सीवान, जहानाबाद, कैमूर (4-5), औरंगाबाद, जमुई, बक्सर (3-3), मुंगेर, अररिया, लखीसराय, शिवहर (2-2), जबकि अरवल में एक ही आरोपी मिला।

निगरानी विभाग की संयुक्त सचिव अंजु सिंह ने इन भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों की सूची जारी करते हुए सख्त निर्देश दिया है कि इन पर न कोई वित्तीय लाभ दिया जाए और न ही किसी प्रकार की पदोन्नति। यह आदेश साफ है—अब सरकारी तंत्र में गुनहगारों के लिए कोई जगह नहीं।

इस सूची ने पूरे सिस्टम को कटघरे में खड़ा कर दिया है—क्या यह सिर्फ आंकड़े हैं, या बिहार के प्रशासनिक ढांचे की एक खतरनाक तस्वीर? जवाब तलाशना अब जरूरी है। क्योंकि जब राज्य का सबसे ज्यादा भ्रष्ट जिला एक ही जगह हो, तो सवाल उठता है क्या वहां गवर्नेंस की जगह गुंडागर्दी ने ले ली है?