Bihar By Election : उपचुनाव को लेकर प्रचार के अंतिम दिन बेलागंज पहुंचे लालू प्रसाद यादव, कहा मोदी नीतीश को उखाड़ फेंकना है...

Bihar By Election : बेलागंज में उपचुनाव को लेकर आज प्रचार का अंतिम दिन है. इसके मद्देनजर आज राजद प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए लालू यादव पहुंचे...पढ़िए आगे

लालू यादव पहुंचे बेलागंज
बेलागंज पहुंचे लालू यादव - फोटो : manoj kumar

GAYA : बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराये जा रहे हैं। जहाँ चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। हालाँकि बेलागंज राजद की परम्परागत सीट मानी जाती है। लेकिन उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी और राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव के बीच कांटे की टक्कर है। एनडीए और महागठबंधन के सभी बड़े नेता बेलागंज में जोर आजमाईश कर रहे हैं।

इसी कड़ी में गया जिले के बेलागंज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे। गया के बेलागंज में राजद प्रत्याशी डॉ विश्वनाथ यादव के चुनावी सभा को संबोधित किया और लोगों से वोट देने के लिए अपील किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो का भव्य स्वागत किया। इलाके में 9 साल बाद पहुंचे लालू यादव को देखने के लिए जन सैलाब उमड़ गया।

हालाँकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद काफी बीमार दिखे। फिर भी उन्होंने जोश और जुनून के साथ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उखाड़ फेंकना है और सात समुन्दर पार फेंकना है। हमने ना जाने कितने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को देखे है। उन्होंने बेलागंज के सभा में उपस्थित लोगों से अपील किया कि आप सभी हिन्दू मुस्लिम एकजुट होकर एक साथ रहेगे तो कोई भी माई का लाल कुछ नहीं उखाड़ पायेगा। 

गया से मनोज की रिपोर्ट

Editor's Picks