Bihar News : चिराग पासवान की कांग्रेस को नसीहत, आत्ममंथन करे नहीं ऐसी ही होगी चुनावी हार, पीएम मोदी को दी दिल खोलकर बधाई
Bihar News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बुधवार को विधानसभा चुनाव नतीजों पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों ने विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सभी सवालों का जवाब दे दिया है. मैं पीएम मोदी को बधाई देता हूं कि विपरीत परिस्थितियों में भी भाजपा हरियाणा में सरकार बनाने में सफल रही है. हरियाणा की जीत किसानों, युवाओं, जवानों और संविधान की जीत है. चुनाव नतीजों ने आरक्षण और संविधान पर भाजपा के नजरिए पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के लिए कांग्रेस द्वारा ईवीएम को जिम्मेदार ठहराए जाने पर चिराग ने कहा कि कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी ईवीएम पर ऐसे आरोप लगाने चाहिए. एक समय में दो राज्यों में चुनाव होते हैं. जब नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आते हैं तो सब ठीक रहता है, लेकिन जब नतीजे उनके पक्ष में नहीं आते तो वे कहते हैं कि यह व्यवस्था की जीत है, लेकिन लोकतंत्र की हार है. यह सोच बहुत गलत है. जब तक कांग्रेस हार स्वीकार नहीं करती और आत्ममंथन नहीं करती, तब तक ऐसी चुनावी हारें जारी रहेंगी.
गौरतलब है कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम मंगलवार को आए. हरियाणा में तमाम एग्जिट पोल को धता बताते हुए भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल करने में सफलता पाई. 90 सीटों वाले हरियाणा में भाजपा को 48 सीटों पर सफलता मिली. वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 37 सीटें आई. इस चुनाव परिणाम ने सबको चौका दिया.
वहीं जम्मू कश्मीर में चुनाव परिणाम कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेस गठबंधन के पक्ष में गया. जम्मू कश्मीर में जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटों पर सफलता मिली, वहीं कांग्रेस भी 6 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही. भाजपा ने 29 सीटें जीती हैं. वहीं 7 सीटों पर निर्दलीय जबकि 3 सीटों पर पीडीपी को जीत मिली है.