Bihar News : तेजस्वी की बातों में नहीं फंसेगी बिहार की जनता ! माई-बहन मान योजना क्यों रहेगी बेअसर, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा खुलासा

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में उनकी सरकार बनी तो 2500 रुपए मासिक दिए जाएंगे. राजद नेता की इस घोषणा पर अब उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा पलटवार किया है. उन्होंने लालू-राबड़ी राज की याद दिलाकर बड़ा दावा किया है.

Samrat Chaudhary/Tejashwi Yadav
Samrat Chaudhary/Tejashwi Yadav- फोटो : Social Media

Bihar News : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यदि बिहार में हमारी सरकार बनी तो हम राज्य की माताओं और बहनों के लिए माई-बहन मान योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सरकार की ओर से 2500 रुपए मासिक दिए जाएंगे.


बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अब तेजस्वी यादव की इस घोषणा पर आड़े हाथों लिया है. सम्राट ने रविवार को कहा कि  लालू परिवार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है. उन्होंने कहा कि 950 करोड रुपए का इन्होंने चारा घोटाला किया. गरीबों की जमीन लेकर उन्हें नौकरी दिया. 


उन्होंने कहा कि बिहार की जनता के इन लोगों को समझ लिया है. बिहार की जनता जान चुकी है कि लालू-राबड़ी और राजद के राज में क्या क्या हुआ था. बिहार की जनता फिर कभी भी इनको सत्ता सौंपने वाली नहीं है. सम्राट ने भरोसा जताया कि तेजस्वी कि माई-बहन मान योजना का कोई असर बिहार के लोगों पर नहीं पड़ेगा. तेजस्वी और राजद बिहार की सत्ता में कभी नहीं लौटेंगे. 


दरअसल, तेजस्वी ने कहा था कि हमारी सरकार बनने के एक महीने के भीतर माई-बहन मान  योजना की शुरुआत कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हम माताओं और बहनों से कहना चाहते हैं कि हमारी सरकार बनने पर उनकी सारी परेशानी हमारी होगी और हम उन सारी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करेंगे. अब हम सभी को आधी आबादी को न्याय देना होगा और सामाजिक न्याय के साथ हम लोग आर्थिक न्याय देने का भी काम करेंगे.

रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks