मनुष्य अपना पूरा जीवन भक्ति और मेहनत में व्यतीत कर लेता है ताकि उसके जीवन में जल्द अच्छे दिन आ सके।लेकिन मेहनत और भगवान में आस्था रखने के बावजूद कई लोग ऐसे रह जाते हैं जो जीवन में समय पर सफलता नहीं प्राप्त कर पाते हैं। वह प्रत्येक दिन सुबह उठकर भगवान की पूजा और कड़ी मेहनत तो करते हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं चल पाता है कि आखिर कब उनके अच्छे दिन आएंगे। ऐसे में 20वीं सदी के हनुमान कहे जाने वाले सबसे बड़े महंत नीम करोली बाबा ने कुछ ऐसी नीतियां बताई हैं या यू कहे तो कुछ ऐसे तरीके बताएं हैं जिससे आप यह जान सकेंगे कि कब आपके जीवन में अच्छे दिन आने वाले हैं और आप किस तरह से खुद को इसके लिए तैयार कर पाएंगे।
दरअसल, 20वीं सदी के हनुमान कहे जाने वाले नीम करोली बाबा हमेशा से अपने नीतियों को लेकर के चर्चा में रहे हैं।उनके बताए हुए राह पर आज भी 21वीं सदी के लोग आंख बंद करके भरोसा करते हैं और अपनी मेहनत उसी दिशा में करते हैं। ऐसे में कई वर्ष पहले ही नीम करोली बाबा ने अपने नीतियों में इस बात का उल्लेख किया है कि किस तरह से इंसान का जैसे ही अच्छा वक्त आता है तो उसे यह पांच चीज दिखाने लगती हैं। उनकी बताई नीतियों के अनुसार अगर आपके जीवन में भी यह पांच चीजें दिखने लग जाए तो समझ जाइए जल्द ही आपके जीवन में अच्छे दिन आने वाले हैं, ताकि अपने प्रयासों को और मजबूती से करने लगे साथ ही भगवान में अपनी श्रद्धा बढ़ा दें।
नीम करोली बाबा के अनुसार अगर आपके सपने में आपको आपके पूर्वज या खास कर आपके पिता का दर्शन होने लगे तो समझ जाइए जल्द ही आपके अच्छे दिन आने वाले हैं। ऐसा माना जाता है कि सपने में पूर्वजों को देखने से उनका आशीर्वाद सीधे आपके जीवन पर पड़ता है और आपकी किस्मत चमकने लगती है। वहीं उनकी नीति के अनुसार अगर आपके घर में गोरिया चिड़िया बैठने लग जाए या आपके सपने में कोई भी पक्षी आने लगे तो यह भी शुभ संकेत माना जाता है। कहा जाता है कि उसे व्यक्ति के जीवन में जल्द ही सफलता चरम पर आने वाली है। इसके अलावा अगर किसी भी मंदिर में भगवान के दर्शन करते वक्त आपकी आंखों में आंसू आ जाए तो समझिए भगवान की कृपा साफ तौर पर आप पर बरसाने वाली है और आपके सभी रुकावट जल्द खत्म होने वाली है। इसके साथ ही अगर आपके सपने में साधु संत का दृश्य दिखाई देने लगे तो यह भी काफी शुभ माना जाता है और उसे व्यक्ति के जीवन में सफलता जल्द ही प्रवेश कर जाती है। वहीं अगर किसी भी कार्य के दौरान आपके मन में असमंजस की स्थिति पैदा होती है और उसे वक्त आपके मन से कोई आवाज निकाल कर आपको राह दिखाती है तो समझ जाइए कि वह आवाज भगवान की है और आपके ऊपर भगवान का आशीर्वाद पड़ना शुरू हो चुका है।