Bihar News - पिता लालू प्रसाद यादव के दीये की रोशनी से जगमगा रहे है तेजस्वी यादव ,उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बड़ा हमला लालटेन की लौ बूझने के कगार पर है

Bihar News - तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि वो पिता लालू प्रसाद यादव के प्रकाश के प्रकाशित कब तक होते रहेंगे । रौशनी की लौ घटते जा रही है। लोग उन्हे रिजेक्ट कर रहे है । झारखंड में उनकी महत्वता और पूछ नही हैं।

जल्द बुझ जाएगी लालटेन
जल्द बुझ जाएगी लालटेन - फोटो : अभीजीत

Bihar News -  दीपावली के बाद बिहार समेत पूरे देश में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का तैयारी जोर शोर से चल रहा है। इस साल छठ पूजा के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सूबे की राजधानी पटना आ रहे हैं। जिस पर हो रही राजनीति को लेकर बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसी पटना के घरती पर लंबे समय पर रहे शिक्षा भी ग्रहण किए । आज बिहार के प्रति उनका जो लगाव है। सूबे के सांस्कृतिक विरासत से उनका जो जुड़ाव है । भगवान भास्कर के छठ पूजा के अवसर पर वो पटना आ रहे है। यह हर बिहारी के लिए गर्व का विषय है।  निश्चित तौर पर उनका आगमन भगवान भास्कर के नई उर्जा के संचार  बिहार के डबल इंजन की सरकार का एक नए प्रगति के पथ पर कदम बढ़ाने का शुरूआत है।

 तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव थके हारे रिजेक्टेड भाव में अपने आप को दौर में शामिल कर रहे हैं। वो पिता लालू प्रसाद यादव के प्रकाश के प्रकाशित कब तक होते रहेंगे । रौशनी की लौ घटते  जा रही है। लोग उन्हे रिजेक्ट कर रहे है । झारखंड में उनकी महत्वता और पूछ नही हैं। विजय सिन्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में एक अगल महत्व रखती है।

वही तेजस्वी यादव द्वारा एनडीए की बैठक को दिखावा बताए जाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि वो घबराहत में है। उनकी उम्मींदे टूटते जा रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की चोर दरवाजे से सत्ता में प्रवेश की जो लालसा और लोलपता है वो समाप्त हो रहा है। क्योंकि लालटेन का तेल खत्म हो रहा है और लौ बूझने के कगार पर है। वो इनकी बेचैनी से साफ जलक रही है। 

पटना से अभीजीत की रिपोर्ट 

Editor's Picks