Bihar Political News : सीएम नीतीश के विरोधियों पर जमकर बरसे एमएलसी नीरज कुमार, कहा बिजली की लाइट खोलकर घर में लटका लें लालटेन
Bihar Political News : जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने सीएम नीतीश के विरोधियों पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा की जिसे विकास का विरोध है. वह बिजली की लाइट खोलकर घर में लालटेन लटका लें...पढ़िए आगे
NAWADA : बिहार के नवादा में आज जनता दल यूनाइटेड के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जहां कई मंत्री और प्रदेश के नेताओं ने उपस्थित होकर सीएम नीतीश कुमार को 2025 में फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। इस मौके पर एमएलसी नीरज कुमार के द्वारा लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया गया।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव लालू यादव ने शराब कंपनियों से एक बड़ा रकम लिया है। उन्होंने बिहार में शराब चालू करवाने का दावा किया है। लेकिन शायद तेजस्वी यादव नहीं जानते हैं कि बिहार की महिला और जनता इनको पूरी तरह बेदखल कर देगी। चुनाव लड़ नहीं पाएंगे। नीरज कुमार यूं ही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को बिहार के सीएम नीतीश कुमार का विकास पसंद नहीं आता है। वह अपने घर का बिजली की लाइट को खोलकर लालटेन घर में लटका ले।
जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर , बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री मोहम्मद जमां खान, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, विधान पार्षद सह पूर्व मंत्री पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, विधानसभा सदस्य सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत, पूर्व सांसद महाबली सिंह, मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष भारती मेहता शामिल हुई है। जहां बिहार के सीएम नीतीश कुमार को 2025 में फिर से सभी सीट जीत कर बिहार के मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट