Giriraj attack on Lalu: छी...छी....छी...इतनी घटिया बात, लालू यादव के बयान पर भड़के गिरिराज, इनके पल्लू में छिपे या उनके...
Giriraj attack on Lalu: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश के लिए लालू यादव ही इतनी घटिया बात कर सकते हैं।
Giriraj attack on Lalu: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान के बाद बिहार की सियासत गरमाई हुई है। लालू यादव ने सीएम के महिला संवाद यात्रा को लेकर कहा है कि सीएम नीतीश आंख सेंकने जा रहे हैं। दरअसल, मंगलवार को लालू यादव से पूछा गया कि सीएम नीतीश महिला संवाद यात्रा पर जा रहे हैं। इसको लेकर लालू यादव ने कहा कि वो यात्रा पर नैन सेंकने जा रहे हैं। लालू यादव के इस बयान के बाद से सियासत गरमा गई है। एनडीए के तमाम नेता लालू यादव पर पलटवार कर रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी पलटवार किया है। जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने भी लालू यादव पर जोरदार हमला बोला है। इसी कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर जबरदस्त हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि लालू यादव ही इतनी घटिया बात बोल सकते हैं।
छी...छी...छी इतनी घटिया बात
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की 'महिला संवाद यात्रा' पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि, छी, छी, छी, छी, इतनी घटिया बात नीतीश कुमार के लिए लालू यादव ही कह सकते हैं। "नीतीश कुमार के बारे में ऐसी बुरी बातें केवल लालू प्रसाद ही कह सकते हैं। जिसका खुद का जीवन दागदार रहा है, वह नीतीश कुमार पर टिप्पणी कर रहा है। वह एक मतलबी आदमी हैं।"
इनके पल्लू में जाएं या उनके पल्लू में जाएं
वहीं जब गिरिराज सिंह से पूछा गया कि लालू यादव ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का लीडर बनाना चाहिए तो इसको लेकर उन्होंने कहा है कि, अरे...उसमें क्या है ममता बनर्जी से बनाए या सोनिया गांधी को बनाए। लालू जी इनके पल्लू में जाएं या उनकी पल्लू के नीचे रहें, लेकिन ममता बनर्जी ये तो बता दें पहले बांग्लादेशी और रोहनिया को तो निकालें।
मानसिक रुप से बीमार हैं लालू
बता दें कि लालू यादव के बयान के बाद बिहार में सियासी भूचाल आ गया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बयान बताते हुए कहा कि, हमलोग समझते थे कि लालू यादव शारीरिक रुप से बीमार हैं लेकिन वो शारीरिक रुप से नहीं मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। उन्हें कोईलवर में जाकर कराएं इलाज करवाना चाहिए।