LATEST NEWS

BIHAR CRIME - दही गोप हत्याकांड में पांचवी गिरफ्तारी, इसी के घर रची गई रणजीत राय को ठोंकने की साजिश

BIHAR CRIME - दानापुर में एक महीने पहले हुए दही गोप मर्डर केस में गिरफ्तारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। मामले में पुलिस ने अरुण नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह दानापुर में फाइटर क्लब नाम से एकाउंट चलाता था।

BIHAR CRIME - दही गोप हत्याकांड में पांचवी गिरफ्तारी, इसी के घर रची गई रणजीत राय को ठोंकने की साजिश
दही गोप मर्डर केस में पांचवीं गिरफ्तारी- फोटो : ANIL KUMAR

PATNA : पटना के दानापुर इलाके में एक महीने पहले चर्चित दही गोप हत्याकांड में पुलिस को अहम कामयाबी मिली है। लगभग एक महीने से ज्यादा छानबीन के बाद पुलिस ने इस मामले में पाचवी गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है हत्याकांड में शामिल अपराधी अरुण कुमार उर्फ अरुण डीएफसी को गिरफ्तार किया है। 

हत्या की साजिश अरूण के ही घर पर ही रची गई थी। साथ ही पुलिस ने यह भी बताया की पकड़ा गया यह आरोपी सोशल मीडिया पर दानापुर फाइटर क्लब (डीएफसी) के नाम से अकाउंट चलाता था। इसके जरिए अपने गिरोह में युवाओं को शामिल करता था।

इस बाबत एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर 2024 को पेठिया बाजार में रंजीत यादव और उनके साथी विकास कुमार उर्फ गोरख राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पहले ही राहुल कुमार गुप्ता उर्फ राहुल जेनरेटर, शुभम कुमार उर्फ चड्डा, अंकित कुमार गुप्ता और अंकित राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अब अरुण के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है। जिसके माध्यम से यह युवाओं को गिरोग में शामिल करता था। गिरफ्तार अपराधी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। अरूण के क्रिमिनल रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।

REPORT - ANIL KUMAR

Editor's Picks