Deception in Love: प्रेमी ने प्रेमिका पर लुटाए 80 लाख, हीरे की अंगूठी, iPhone लेने के बाद पुराने बॉयफ्रेंड से की सगाई, इश्क़ ने बरबाद कर दी ज़िंदगी..

तीन साल तक चले इश्कबाजी में प्रेमी ने हीरे की अंगूठी, iPhone सहित 80 लाख रुपए उड़ा दिए. प्रेमिका ने कुछ दिन पहले हीं पुराने पुराने ब्वॉय फ्रेंड से सगाई कर ली है। अब होश में आए तो क्या, इश्क में मिला है फरेब...

Deception in Love
इश्क़ ने बरबाद कर दी ज़िंदगी..- फोटो : social Media

Deception in Love: इश्क़ ने बरबाद कर दी ज़िंदगी...प्यार में कभी दिल लगता है तो कभी दिल टूटता है लेकिन क्या आपने सुना है प्रेम में व्यक्ति कंगाल भी हो जाता है।  ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने अपनी माशूका के लिए 80 लाख रुपए खर्च कर दिए लेकिन बदले में इश्क में मिले फरेब। मासुका ने ऑनलाइन शॉपिंग करके डायमंड रिंग, आईफोन, महंगी घड़ी, हैंडबैग और सैंडल माशुक से खरीदवा लिया। तीन साल तक प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ जीने मरने की कसमें खाती रही। इस दौरान प्रेमिका ने लगभग 80 लाख रुपए का नजराना लेकर वर्तमान प्रेमी को लात मार कर अपने पुराने प्रेमी से सगाई  रचा ली। माशुका  से धोखा खाने के बाद माशुक अब पुलिस की शरण में पहुंचे हैं। वहीं  प्रेमिका फरार बताई जा रहीं हैं।

विवेक और आस्था की मुलाकात लगभग 3 साल पहले हुई थी। शुरुआत में उनकी दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। आस्था की मांग पर विवेक ने उसे महंगे उपहार देना शुरु कर दिया। डायमंड रिंग, आईफोन, हैंडबैग और अन्य महंगे सामान के साथ और न जाने क्या क्या।...विवेक ने आरोप लगाया कि आस्था ने शादी का झांसा देकर उसे धोखा दिया और इस दौरान उसने 45 लाख की शॉपिंग की।

विवेक शुक्ला ने अपनी प्रेमिका आस्था उर्मलिया पर तीन साल के रिश्ते में लगभग 80 लाख रुपए खर्च किए। यह राशि विभिन्न महंगे उपहारों और ऑनलाइन शॉपिंग के रूप में दी गई थी। अंततः आस्था ने अपने पुराने प्रेमी से सगाई कर ली, जिससे विवेक को धोखा मिला।

युवती ने शादी का वादा भी किया लेकिन बाद में धोखा दे दिया. इस दरमियान प्रेमी ने देश के कई हिस्सों में अपनी प्रेमिका के लिए महंगे गिफ्ट खरीदे . उसका बिल प्रेमी ने एसपी ऑफिस में  पेश किया है. इतना ही नहीं प्रेमी ने कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दिए है जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. विवेक ने यह भी बताया कि प्रेमिका ने उससे अपने पुराने प्रेमी के अकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर करवाए थे. उससे शादी का वादा किया था. 

अब प्यार में धोखा खाने के बाद युवक अपने दिए हुए गिफ्ट और पैसों वापस मांग कर रहा है. पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाना सहित एसपी ऑफिस में भी की है। जब विवेक को पता चला कि आस्था ने अपने पुराने प्रेमी से सगाई कर ली है, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

विवेक का दावा है कि उसने कुल मिलाकर 80 लाख खर्च किए हैं, जिसमें ऑनलाइन खरीदारी और महंगे गिफ्ट शामिल हैं। अब वह अपने दिए गए उपहारों और पैसे वापस मांग रहा है। इसके अलावा, विवेक ने यह भी बताया कि उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है।






Editor's Picks