LATEST NEWS

Anant Singh Mokama : मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर कसा शिकंजा, सोनू मोनू के साथ गैंगवार में बिहार पुलिस ने लगाए गंभीर आरोप

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के खिलाफ पुलिस ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसे लेकर पचमहला थानाध्यक्ष द्वारा पूरे मामले को लेकर कई धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है. साथ ही सोनू-मोनू को आरोपित बनाया गया है.

Anant Singh Mokama
Anant Singh Mokama - फोटो : news4nation

Anant Singh Mokama : मोकामा में हुए गैंगवार के बाद पुलिस की ओर से पूर्व विधायक अनंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इसमें उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप पचमहला थानाध्यक्ष ने लगाए हैं. इसमें पुलिस कर्मियों से धक्कामुक्की करने, सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई अन्य आरोप शामिल हैं. 


पंचमहला थानाध्यक्ष प्रहलाद कुमार झा ने कहा है कि 22 जनवरी को समय करीब 3 बजे सूचना मिली कि ग्राम हेमजा में मुकेश कुमार सिंह के घर में पैसे के लेनदेन को लेकर सोनू कुमार एवं उसके भाई मोनू कुमार के द्वारा मुकेश कुमार सिंह के घर के मुख्य गेट पर ताला मार दिया गया है। प्रहलाद कुमार झा ने तीन पुलिसवालों के साथ मिलकर  शाम करीब 3.15 बजे मुकेश कुमार सिंह के घर पहुँचे तो देखे कि मुकेश कुमार सिंह के घर के मेन गेट में ताला लगा हुआ है। जिसकी विडियोग्राफी करते हुये मुख्य गेट के ताला स्थानीय लोगों के समक्ष खोलवाने का प्रयास कर रहे थे। 


तब मुकेश कुमार सिंह द्वारा बोला गया कि पूर्व विधायक अनंत सिंह आ रहे है. तभी ताला खुलेगा। पुलिस के अनुसार इसी बीच पूर्व विधायक अनंत सिंह अपने करीब 15-20 समर्थकों के साथ पहुँचे और प्रहलाद कुमार झा और अन्य  पुलिस कर्मियों के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुये धमकी देते हुये बोले कि 'दारोगा भागो यहाँ से अब हमलोग यह मामला अपने स्तर से देख लेंगे।' इतना कहते हुये उनके साथ के समर्थकों ने पुलिसवालों को धक्के देकर किनारे कर दिया एवं मुकेश कुमार सिंह के गेट का ताला खोलकर वहाँ से निकल गये।  झा ने कहा है कि मैं इस घटना की मुकेश कुमार सिंह से आवेदन लेने का प्रयास कर ही रहा था कि सभी सूचना मिली कि पूर्व विधायक अपने सभी समर्थकों के साथ ग्राम नौरंगा स्थित सोनू कुमार एवं मोनू कुमार के घर गये हैं।


पुलिस ने बरामद किया खोखा

सूचना की जानकारी मिलने पर पुलिसवाले अविलम्ब दल बल के साथ ग्राम नौरंगा को लिये प्रस्थान किया। पुलिसवाले जैसे ही ग्राम गौरंगा पहुँचे यो गोली चलने की आवाज सुनाई दी। पुलिसवाले जब पुलिस वाहन से उतरकर तेजी से सोनू एवं गोनू के घर के रास्ते की तरफ आगे बढ़े तो देखे कि पुलिस बल को देखकर अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ अपनी गाड़ी में बैठकर तेजी से निकल गये। आगे जाने पर पता चला कि अनंत सिंह, उनके समर्थको तथा सोनू एव मोनू के बीच दोनों तरफ से गोलीबारी की घटना हुई है। जिससे गाँव में दहशत का माहौल कायम हो गया। पुलिसवाले जब सोनू एवं मोनू के घर की तरफ जा रहे थे तब घर के मोड़ पर तीन गोली का खोखा गिरा पाया गया.


लगाए गंभीर आरोप

पूरी घटना को लेकर पंचमहला थानाध्यक्ष प्रहलाद कुमार झा ने सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने, पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की करने, पुलिस के साथ धमकी देते हुये अभद्र शब्दों का प्रयोग करना सार्वजनिक स्थल पर फायरिंग कर दहशत फैलाना एवं जान मारने की नीयत से गोलीबारी करने को लेकर पूर्व विधायक अनंत सिंह तथा उनके करीब 15-20 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. साथ ही इस मामले में सोनू कुमार एवं मोनू कुमार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. 

Editor's Picks