BIHAR CRIME - पटना के भीड़ भाड़ इलाके में दिनदहाड़े चली गोलियां, बदमाशों ने युवक से की मारपीट, की हवाई फायरिंग
BIHAR CRIME - पटना में बेखौफ अपराधियों ने भीड़ भाड़े इलाके में गोलियां चलाई है. जिसके बाद हड़कंप मच गया। वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि गोली चलानेवाले कौन थे।
![BIHAR CRIME - पटना के भीड़ भाड़ इलाके में दिनदहाड़े चली गोलियां, बदमाशों ने युवक से की मारपीट, की हवाई फायरिंग BIHAR CRIME - पटना के भीड़ भाड़ इलाके में दिनदहाड़े चली गोलियां, बदमाशों ने युवक से की मारपीट, की हवाई फायरिंग](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/12Feb2025/12022025150928-0-b3d59092-30a8-4d1c-b073-10601104ece5-2025150928.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
PATNA - राजधानी पटना में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना हुई है। मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित एग्जिबिशन रोड से जु़ड़ा है। जहां हरि नारायण कॉम्प्लेक्स के पास स्थित बी के इंजीनियरिंग दुकान में बुधवार को दिनदहाड़े दर्जन भर असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान के मैनेजर पर अज्ञात लोगों द्वारा दुकान के स्टाफ राजेश के साथ मारपीट की। इस दौरान हवाई फायरिंग करते हुए सभी बदमाश वहां से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शी रौशन कुमार ने बताया कि पूर्व में हुए विवाद को लेकर आधा दर्जन की संख्या में आए अज्ञात लोगों ने पहले दुकान के स्टाफ को दुकान से जबरन बाहर किया। फिर सभी ने उसके साथ मारपीट करने लगे। जिसका विरोध करने आए सोनू भैया पर असामाजिक तत्वों ने से एक ने पिस्टल निकाल उस पर तान दिया और हवाई फायरिंग कर वहां दहशत का माहौल कायम कर दिया ।
फिलहाल घटना के बाद स्थानीय दुकानदार और पीड़ित ने गांधी मैदान थाने को घटना की सूचना दी है जहां पुलिस पहुंच मामले की पड़ताल में जुटी है। गौरतलब हो कि चंद दिनों के अंदर गांधी मैदान थाना क्षेत्र में ये दूसरी हवाई फायरिंग की घटना को असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट