BIHAR CRIME - मकान बनाने के लिए बैंक से निकाल कर जा रहे रेलवे कर्मी से दिनदहाड़े आठ लाख की लूट, पहले से पीछा कर रहे थे बदमाश
BIHAR CRIME - मकान बनाने के लिए बैंक से पैसे निकालकर जा रहे रेलवे के लोको पायलट से दिनदहाड़े बड़ी लूट की घटना हुई है। इस दौरान बाइक से आए बदमाशों ने आठ लाख रुपए लूट लिए और रेलवे स्टाफ को धक्का देकर फरार हो गए। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
HAJIPUR - जिले के नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने मकान निर्माण के लिए बैंक से पैसा लेकर अपने घर आ रहे रेल कर्मचारी से आठ लाख रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए। इस दौरान उन्होंनेऔर रेल कर्मचारियों को धक्का दे दिया जिस सड़क पर गिरकर रेल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद जूटेआसपास स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दिया घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चौहटा निवासी दुखित पासवान के 45 वर्षीय पुत्र बबलू पासवान बताया गया है। पीड़ित बबलू पासवान ने बताया कि सोनपुर गाय बाजार स्थित एसबीआई के शाखा से मकान निर्माण के लिए आठ लाख रुपए निकाल कर थैला में रख कर ला रहे थे। बैंक के पास से ही पल्सर सवार दो व्यक्ति पीछा कर रहे थे। जैसे ही हम जौहरी बाजार पहुंचे पीछे से थैला खींचकर हमें धक्का दे दिया जिससे हम रोड पर गिर गए। हम बहुत शोर सराव किया लेकिन तब तक वह भाग गया। गिरने के कारण मेरा पैर भी टूट गया है। हम सोनपुर में लोको पायलट के पद पर तैनात है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जौहरी बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से पैसे झपट कर फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिषभ कुमार की रिपोर्ट