Crime News:बाइक शोरूम मालिक हत्या कांड, 25 हजार की इनामी फरार महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय की तलाश तेज, पुलिस द्वारा 3 राज्यों में दबिश

Crime News: हत्या के मामले में फरार महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तलाश लगातार जारी है।

बाइक शोरूम मालिक हत्या कांड, 25 हजार की इनामी फरार महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय की तलाश तेज- फोटो : NEWS 4 NATION

Crime News: हत्या के मामले में फरार महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तलाश लगातार जारी है। फरार पूजा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रोरावर क्षेत्र में बाइक शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या के मामले में  महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती फरार हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फरार आरोपी को पकड़ने के लिए अलीगढ़ पुलिस की चार टीमें, साथ ही राजस्थान और मध्यप्रदेश के उज्जैन में दबिश दे रही हैं। माना जा रहा है कि पूजा ने किसी धार्मिक स्थल में पनाह ले रखी है। पुलिस का दावा है कि एक-दो दिन में उसकी गिरफ्तारी संभव है।

घटना 26 सितंबर की रात हुई, जब हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के कचौरा गांव निवासी 25 वर्षीय अभिषेक गुप्ता को बाइक सवार दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे का आरोप महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय और उसके पति अशोक पांडेय पर है। पुलिस के अनुसार, पूजा और अशोक ने तीन लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी।

पूजा और अभिषेक के बीच व्यक्तिगत संबंध थे और पुलिस का कहना है कि पूजा अभिषेक को अपने नजदीक रखना चाहती थी। जब अभिषेक ने खैर में टीवीएस शोरूम खोला, तो पूजा ने वहां पार्टनरशिप की मांग भी की थी। पुलिस ने उसके पति अशोक पांडेय को जेल भेज दिया, जबकि पूजा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं।

एसएसपी और एएसपी प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि पूजा की तलाश गैर-राज्यों में भी जारी है। अगर पूजा पकड़ में नहीं आती या हाजिर नहीं होती है, तो उसके खिलाफ फरारी की उद्घोषणा और कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा, पूजा की संपत्ति को भी पुलिस ने चिन्हित कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार, पूजा ने 27 सितंबर को तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें सियासी दिग्गज शामिल हुए थे। इस दौरान हत्या में शामिल शूटरों को भी देखा गया। घटना के दो दिन बाद एक और कार्यक्रम आयोजित होना था, जिसके लिए अतिथियों को आमंत्रण भी भेजा जा चुका था।

पूजा घटना वाली रात ही फरार हो गई थी। पुलिस ने उसके करीबियों और रिश्तेदारों को रडार पर रखा है और सीडीआर खंगाल कर हाल-फिलहाल संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इसी बीच, श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी ने महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती को अखाड़े से निष्कासित कर दिया है। अभिषेक हत्याकांड में मुकदमा दर्ज होने के बाद यह निर्णय लिया गया और अन्य महामंडलेश्वर व संतों के कृत्यों की भी जांच की जा रही है।

वहीं, पूजा ने अधिवक्ता के माध्यम से सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी भी दाखिल की है।