पटना में इलाज कराने आई महिला का गंगा से मिला शव, पिता ने जताई संदिग्ध मौत की आशंका
Bihar News: राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा घाट से शनिवार को एक युवती का शव बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया गया है। मृतका की पहचान तुलसी देवी के रूप में हुई है। उसके पिता दिगंबर ठाकुर, जो कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर इलाके के रहने वाले हैं, ने बताया कि तुलसी की शादी चार साल पहले कोलकाता में हुई थी। हाल के दिनों में उसकी तबीयत खराब चल रही थी, जिसके बाद पिता उसे इलाज के लिए पटना लेकर आए थे।
दिगंबर ठाकुर के मुताबिक, दो दिन पहले तुलसी घर के बाहर फोन पर अपने पति से बात कर रही थी। इसके बाद वह पुराने चप्पल पहनकर घर से निकल गई और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रातभर तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो अगले दिन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
शनिवार सुबह गंगा में तुलसी का शव तैरता हुआ मिला। शव पर कई जगह चोट और कटने के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या या मारपीट की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल पीरबहोर, कदमकुआं और डायल-112 की टीम मौके पर मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में इसी थाना क्षेत्र के गांधी घाट से भी एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिससे गंगा से शव मिलने की घटनाओं पर सवाल उठने लगे हैं।
अनिल की रिपोर्ट