सहरसा में मोबाइल चोरी के विवाद में फायरिंग,पूर्व मुखिया के भाई समेत दो को लगी गोली

सहरसा शहर के न्यू क्लोनी क्षेत्र में मोबाइल चोरी के आरोप में एक अभियुक्त ने छत से गोली चला दी।फायरिंग में पूर्व मुखिया के भाई सहित दो लोग घायल हो गए हैं, जिसमें एक 12 वर्षीय नाबालिक भी शामिल है।

Firing in dispute of mobile theft
मोबाइल चोरी के विवाद में फायरिंग- फोटो : Reporter

Crime In Saharsa: सहरसा में मोबाइल चोरी के विवाद के चलते हुई फायरिंग में पूर्व मुखिया के भाई सहित दो लोग घायल हो गए हैं, जिसमें एक 12 वर्षीय नाबालिक भी शामिल है। यह घटना सहरसा शहर के न्यू क्लोनी क्षेत्र में हुई, जहां मोबाइल चोरी के आरोप में एक व्यक्ति ने छत से गोली चलाई।

 गोली लगने से पूर्व मुखिया श्री राहुल राज के 28 वर्षीय भाई अमिताव कुमार उर्फ टिंकू और 12 वर्षीय नाबालिक तनमय राज उर्फ किटू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें शहर के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

इस घटना की जानकारी मिलते ही सहरसा सदर थाना की पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।बहरहाल घटना को लेकर सहरसा सदर थाना की पुलिस एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी घटना पर जाकर जॉंच हेतु कार्रवाई में जुट गई है।

दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट 

Editor's Picks